Home Bihar Bihar News: चिकन खाने वाले सावधान! BIRD FLU के बाद अलर्ट, मीलों तक बंद हो रहीं दुकानें, जानें लक्षण

Bihar News: चिकन खाने वाले सावधान! BIRD FLU के बाद अलर्ट, मीलों तक बंद हो रहीं दुकानें, जानें लक्षण

0
Bihar News: चिकन खाने वाले सावधान! BIRD FLU के बाद अलर्ट, मीलों तक बंद हो रहीं दुकानें, जानें लक्षण

[ad_1]

रिपोर्ट : शिवम सिंह

भागलपुर. हजारों पक्षियों की मौत और बर्ड फ्लू संक्रमण को फैलते देख भागलपुर के बरारी कुकुट फॉर्म के 10 किलोमीटर के दायरे में चिकन और अंडे की दुकानों को बंद कराने का निर्देश दिया गया है. पटना से पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने रैपिड रिस्पांस टीम का भी गठन किया है, जिसमें टीम वार्ड नंबर 27, 28, 29 से मुर्गों, चूजों और अंडों को इकट्ठा कर कुक्कुट फार्म के गड्ढे में दबा रहे हैं. इस प्रक्रिया को कलिंगन कहा जाता है. इसको लेकर जगह-जगह अंडों एवं मुर्गों की दुकान को बंद करवाया जा रहा है.

बर्ड फ्लू की आशंका के बाद सुंदरवन वंचित और पुनर्वास केंद्र में भी छिड़काव किया गया है ताकि इसका संक्रमण वहां तक ना पहुंच सके. रेंज अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि बर्ड फ्लू से 10 दिन के अंतराल में 3000 के करीब मुर्गी मुर्गियों की मौत हो गई है. सैंपल में भी वायरस की पुष्टि हुई है. 3 सैंपल पटना और भोपाल भेजे गए हैं. बता दें कि बरारी कुकुट प्रक्षेत्र को संक्रमित जोन घोषित करने के बाद बर्ड फ्लू के प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है.

कितना मुआवजा मिलेगा?

जिस क्षेत्र में या जिस मुर्गी फार्म में मुर्गा-मुर्गी मारने की प्रक्रिया की जा रही है. उन सभी पक्षी पालक एवं मुर्गा मुर्गी पालन को को मुआवजा सरकार देगी, लेकिन मुआवजा कितना मिलेगा अभी तय नहीं हुआ है. मुर्गा मुर्गी मारने के बाद से टायसन प्रमाण पत्र के बाद इसकी बिक्री की जा सकती है लेकिन अभी जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी 10 किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री फॉर्म से चिकन वांडर लाया जा सकता है.

बर्ड फ्लू के लक्षण और सावधानियां

डॉक्टर ने बताया कि बर्ड फ्लू में धीरे-धीरे बुखार होना, नाक से खून निकलना, लगातार कफ बनना, सिर में दर्द होना, गले में सूजन और खराश, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी और दस्त, पेट के निचले हिस्से में दर्द, आंख आना यह सभी बर्ड फ्लू के लक्षण हैं. डॉक्टर ने बताया मरे हुए पक्षियों से दूर रहें, बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्र में नॉनवेज ना खाएं, मास्क पहनकर मुंह और नाक ढॅंकें, लक्षण मिलने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और खासकर खाना खाने से पहले हाथ अच्छी तरह धोएं.

टैग: भागलपुर न्यूज, बर्ड फलू

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here