Home Bihar Bihar News: आरा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 11 जून से इन दो सुपरफास्ट ट्रेनों पर कर सकेंगे सवारी

Bihar News: आरा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 11 जून से इन दो सुपरफास्ट ट्रेनों पर कर सकेंगे सवारी

0
Bihar News: आरा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 11 जून से इन दो सुपरफास्ट ट्रेनों पर कर सकेंगे सवारी

[ad_1]

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आरा

द्वारा प्रकाशित: संजीव कुमार झा
अपडेट किया गया गुरु, 09 जून 2022 08:01 AM IST

ख़बर सुनें

बिहार के आरा जिले के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, दिल्ली और जम्मू जाने के लिए अब आरा स्टेशन पर दो सुपरफास्ट ट्रेनों की स्टॉपेज की व्यवस्था की गई है। इनमें पहली विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367/12368) है जो कि भागलपुर से चलकर दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन और आनंद विहार से भागलपुर जाती है। वहीं दूसरी ट्रेन पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस (12355/12356) है जो कि सप्ताह में दो दिनों के लिए चलेगी। रेल प्रशासन का कहना है कि प्रायोगिक तौर पर आरा स्टेशन पर 6 महीने के लिए स्टॉपेज दिया जा रहा है। प्रशासन ने कहा कि इससे आरा और उसके आसपास के लोगों को नई दिल्ली और जम्मू की ओर यात्रा करने में सुविधा होगी।

जानिए आरा में दो ट्रेनों का टाइमटेबल क्या होगा?
रेल प्रशासन के अनुसार ट्रेन संख्या  विक्रमशिला एक्सप्रेस(12367) जो कि भागलपुर से आनंदविहार(दिल्ली) की ओर जाएगी, शाम के पांच बजकर 37 मिनट पर आरा पहुंचेगी और पांच बजकर 39 मिनट पर प्रस्थान करेगी। वहीं वापसी में विक्रशिला ट्रेन (12368) जो कि आनंदविहार(दिल्ली) से भागलपुर की ओर आएगी सुबह के 1.25 बजे आरा पहुंचेगी और 1.27 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 12355 पटना-जम्मू अर्चना एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) सुबह के 8.10 बजे आरा पहुंचेगी और 8.12 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में(जम्मू से पटना) ट्रेन संख्या 12356 जम्मू तवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार) शाम के 7 बजकर 25 मिनट पर आरा पहुंचेगी और 7 बजकर 27 मिनट बजे प्रस्थान करेगी।

विस्तार

बिहार के आरा जिले के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, दिल्ली और जम्मू जाने के लिए अब आरा स्टेशन पर दो सुपरफास्ट ट्रेनों की स्टॉपेज की व्यवस्था की गई है। इनमें पहली विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367/12368) है जो कि भागलपुर से चलकर दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन और आनंद विहार से भागलपुर जाती है। वहीं दूसरी ट्रेन पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस (12355/12356) है जो कि सप्ताह में दो दिनों के लिए चलेगी। रेल प्रशासन का कहना है कि प्रायोगिक तौर पर आरा स्टेशन पर 6 महीने के लिए स्टॉपेज दिया जा रहा है। प्रशासन ने कहा कि इससे आरा और उसके आसपास के लोगों को नई दिल्ली और जम्मू की ओर यात्रा करने में सुविधा होगी।

जानिए आरा में दो ट्रेनों का टाइमटेबल क्या होगा?

रेल प्रशासन के अनुसार ट्रेन संख्या  विक्रमशिला एक्सप्रेस(12367) जो कि भागलपुर से आनंदविहार(दिल्ली) की ओर जाएगी, शाम के पांच बजकर 37 मिनट पर आरा पहुंचेगी और पांच बजकर 39 मिनट पर प्रस्थान करेगी। वहीं वापसी में विक्रशिला ट्रेन (12368) जो कि आनंदविहार(दिल्ली) से भागलपुर की ओर आएगी सुबह के 1.25 बजे आरा पहुंचेगी और 1.27 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 12355 पटना-जम्मू अर्चना एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) सुबह के 8.10 बजे आरा पहुंचेगी और 8.12 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में(जम्मू से पटना) ट्रेन संख्या 12356 जम्मू तवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार) शाम के 7 बजकर 25 मिनट पर आरा पहुंचेगी और 7 बजकर 27 मिनट बजे प्रस्थान करेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here