Home Bihar Bihar News : बिहार को जल्द मिलने जा रहा 11 नई सड़कों का तोहफा, अब इन जिलों तक फर्राटे से दौड़ा सकेंगे गाड़ी

Bihar News : बिहार को जल्द मिलने जा रहा 11 नई सड़कों का तोहफा, अब इन जिलों तक फर्राटे से दौड़ा सकेंगे गाड़ी

0
Bihar News : बिहार को जल्द मिलने जा रहा 11 नई सड़कों का तोहफा, अब इन जिलों तक फर्राटे से दौड़ा सकेंगे गाड़ी

[ad_1]

पटना: बिहार में नक्सल प्रभावित इलाकों में नीतीश सरकार ने सड़कों का जाल बिछाने का फैसला कर लिया है। इसके लिए तीन जिलों में 11 सड़कें बनाने की योजना है। इन पर 265 करोड़ से भी ज्यादा की लागत आएगी। इस योजना में गया, बांका और औरंगाबाद में 189.20 किलोमीटर लंबी कुल 11 सड़कें और 149.40 मीटर लंबा में एक पुल भी बनाया जाएगा। इसके लिए बिहार सरकार ने कुल 265 करोड़ 36 लाख 16 हजार रुपयों की स्वीकृति दे दी है। खास बात ये कि सड़क बनाए जाने के बाद इसका पांच साल तक मेंटेनेंस भी निर्माण करने वाली एजेंसी को करना होगा।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत होगा काम
तीन जिलों के लिए इन 11 सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाया जाएगा। बिहार सरकार ने अपनी तरफ से इसकी स्वीकृति भी दे दी है। इससे पहले पिछले साल के अक्टूबर यानि साल 2021 में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने भी मंजूरी दे दी थी। अगर इसमें आने वाली लागत की हिस्सेदारी की बात करें तो इसमें 60 फीसदी केंद्रांश और 40 फीसदी राज्यांश होगा, यानि लागत का 60 फीसदी केंद्र सरकार देगी और बाकी 40 फीसदी बिहार सरकार को वहन करना है।

समस्तीपुर में बैंक में दिनदहाड़े लूट, फायरिंग करते हुए 10 लाख रुपये लेकर भागे लूटेरे

जान लीजिए नई सड़कों के बारे में
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत औरंगाबाद में 5 सड़कें, गया और बांका में 3-3 रोड बनेगी। औरंगाबाद में सड़कों की कुल लंबाई 88 किलोमीटर होगी और इस पर करीब 99 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं गया जिले में सड़कों की लंबाई 40 किलोमीटर होगी और इस पर 50 करोड़ से ऊपर का खर्च आएगा। जबकि बांका जिले में भी तीन नई सड़कें होंगी और इसकी लंबाई 61 किलोमीटर और खर्च करीब 91 करोड़ रुपये का बैठेगा।
Lalu Yadav News : चारा घोटाले में लालू के खिलाफ FIR पर शिवानंद तिवारी का सबसे बड़ा खुलासा, जॉर्ज फर्नांडिस के कहने पर किया था ये काम
ये होंगी सड़कें

  • औरंगाबाद में – एनएच-139, झारखंड बॉर्डर महाराजगंज से बालूगंज-बेधनी-देव-ओरा-सोकिया-बघोई रेलवे स्टेशन-देवहरा-बघोईगला-देवकुंड-बसातर-केयल-मेहेंदिया एनएच-98 और दाउदनगर एनएच-139 से हसपुरा तक
  • बांका में – जमदाहा-चिरैयामोड़ से जयपुर बाजार तक और महगामा से धोरैया रोड वाया नवादा बाजार
  • गया में- जेठियन से बलूआखंडा, इस्लामपुर से सरबाहडा-राजगीर रोड वाया चकराघाटी-बथानी-टेलारी-चरकमा, अतरी जेठियन रोड से सारेन वाया पुनार-करियट-मंझौली-बांदी रोड और तीसरे पैकेज में बेला-रामपुर-कोरमथु तक

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here