Home Bihar Bihar News : करप्शन का एक और ‘किंग’ चढ़ा निगरानी के हत्थे, मोतिहारी के रजिस्ट्रार के ठिकानों पर रेड

Bihar News : करप्शन का एक और ‘किंग’ चढ़ा निगरानी के हत्थे, मोतिहारी के रजिस्ट्रार के ठिकानों पर रेड

0
Bihar News : करप्शन का एक और ‘किंग’ चढ़ा निगरानी के हत्थे, मोतिहारी के रजिस्ट्रार के ठिकानों पर रेड

[ad_1]

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की सुबह-सुबह खलबली मच गई। निगरानी विभाग की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने पटना में मोतिहारी के रजिस्ट्रार के यहां छापेमारी की। ठिकानों पर रेड के दौरान टीम को कैश और जेवर के अलावा अवैध ढंग से कमाई गई संपत्ति के कागजात भी मिले हैं।

रजिस्ट्रार निकला काले धन का कुबेर

निगरानी ये ये कार्रवाई मोतिहारी के जिस्ट्रार बृज बिहारी शरण पर की है। उनके पटना और मोतिहारी के तीन अलग-अलग ठिकानों पर शुक्रवार को एक साथ रेड डाली गई।बृज बिहारी शरण के एक अकाउंट में 74 लाख रुपए होने की जानकारी मिली है। जबकि पटना के पूर्णेंदु नगर में तीन मंजिला आवास में कार्रवाई के दौरान भारी तादाद में सोने-चांदी के जेवरात और कैश की बरामदगी हुई है।

छापेमारी के बाद मच गया हड़कंप

छापेमारी की खबर मिलते ही रजिस्ट्रार बृज बिहारी शरण के घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया। जब लोगों को पता चला कि उनके पड़ोस में करप्शन के किंग का ठिकाना था तो वो हैरान रह गए। लेकिन निगरानी की टीम ने घर के आसपास छापेमारी के दौरान ही तगड़ी घेराबंदी कर दी थी। इसकी वजह से न तो कोई घर से बाहर निकल पाया और न ही कोई बाहर से घर के अंदर जा पाया।

रजिस्ट्रार के पिता के घर भी छापेमारी

वहीं निगरानी की टीम ने मोतिहारी के रजिस्ट्रार बृज बिहारी शरण के पिता के आवास पर भी छापा मारा। यहां से टीम को पांच लाख रुपए नकद मिले। यही नहीं इसके अलावा अन्य संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रार बृज बिहारी ने अपनी 10 साल की नौकरी में अवैध कमाई के जरिए करोड़ों की चल-अचल संपत्ति अर्जित कर रखी थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here