[ad_1]
रजिस्ट्रार निकला काले धन का कुबेर
निगरानी ये ये कार्रवाई मोतिहारी के जिस्ट्रार बृज बिहारी शरण पर की है। उनके पटना और मोतिहारी के तीन अलग-अलग ठिकानों पर शुक्रवार को एक साथ रेड डाली गई।बृज बिहारी शरण के एक अकाउंट में 74 लाख रुपए होने की जानकारी मिली है। जबकि पटना के पूर्णेंदु नगर में तीन मंजिला आवास में कार्रवाई के दौरान भारी तादाद में सोने-चांदी के जेवरात और कैश की बरामदगी हुई है।
छापेमारी के बाद मच गया हड़कंप
छापेमारी की खबर मिलते ही रजिस्ट्रार बृज बिहारी शरण के घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया। जब लोगों को पता चला कि उनके पड़ोस में करप्शन के किंग का ठिकाना था तो वो हैरान रह गए। लेकिन निगरानी की टीम ने घर के आसपास छापेमारी के दौरान ही तगड़ी घेराबंदी कर दी थी। इसकी वजह से न तो कोई घर से बाहर निकल पाया और न ही कोई बाहर से घर के अंदर जा पाया।
रजिस्ट्रार के पिता के घर भी छापेमारी
वहीं निगरानी की टीम ने मोतिहारी के रजिस्ट्रार बृज बिहारी शरण के पिता के आवास पर भी छापा मारा। यहां से टीम को पांच लाख रुपए नकद मिले। यही नहीं इसके अलावा अन्य संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रार बृज बिहारी ने अपनी 10 साल की नौकरी में अवैध कमाई के जरिए करोड़ों की चल-अचल संपत्ति अर्जित कर रखी थी।
[ad_2]
Source link