Home Bihar Bihar Mob Lynching : दो युवकों की चिता ठंडी हुई तो मुबारकपुर पहुंचे कई नेता, पूछा- CM कहां हैं?

Bihar Mob Lynching : दो युवकों की चिता ठंडी हुई तो मुबारकपुर पहुंचे कई नेता, पूछा- CM कहां हैं?

0
Bihar Mob Lynching : दो युवकों की चिता ठंडी हुई तो मुबारकपुर पहुंचे कई नेता, पूछा- CM कहां हैं?

[ad_1]

पप्पु यादव पूछ रहे -कहाँ हैं नीतीश कुमार

पप्पु यादव पूछ रहे -कहाँ हैं नीतीश कुमार
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

सारण काण्ड में दो लोगों की मौत के बाद अब सियासत तेज हो गई है। इसको लेकर अब वहां नेताओं का जमघट लगने लगा है। इस क्रम में जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पु यादव सारण के लिए निकले। पत्रकारों से पूछने पर उन्होंने कहा कि यह लड़ाई जाति की नहीं बल्कि राजनीति की है। यह कुर्सी की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव छपरा के मुबारकपुर गांव जाइए और मामले की सही जानकारी लीजिए। उन्होंने कहा कि  आप दोनों मुबारकपुर जाइये और मृतकों के परिजनों को बीस बीस लाख रूपये का मुआवजा राशि दीजिये। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मारा है वहां भी स्पीडी ट्रायल हो और जहां आग लगाया है वहां भी स्पीड़ी ट्रायल हो। उन्होंने कहा कि आपके घटनास्थल पर जाने से हो सकता है कि समाज में तनावपूर्ण माहौल खत्म हो, और मामला शांत हो जाय। पप्पु यादव ने नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए यह भी कहा कि आप राजनीति में नवसिखुआ मत बनिए। उन्होंने कहा कि गोपालगंज सीवान और छपरा की स्थिति बहुत भयानक है। समाज के गरीब तबके के लोग बहुत अलग थलग पड़ के अपनी जिंदगी जीने के लिए एक उम्मीद देख रहे हैं। ये ताकतवर लोग सिर्फ अपनी दुकान चलाने के लिए इन तीनों जिले का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि उनकी दुकान चल सके।

सम्राट चौधरी ने कहा दोषियों पर जल्द हो कार्रवाई

भाजपा नेता सम्राट चौधरी भी मुबारकपुर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए आरोपियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा देने की मांग की। साथ ही उन्होंने थानेदार पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। भाजपा नेता सम्राट चौधरी अपने पार्टी के कई नेताओं के साथ छपरा के मांझी के मुबारकपुर पहुंचे लेकिन पुलिस ने केवल चार नेताओं को ही वहां जाने की इजाजत दी, बाकी नेताओं सहित अन्य लोगों को पुलिस ने क्षेत्र के सीमा पर ही रोक दिया लिया। मुबारकपुर पहुंचे भाजपा के एमएलसी डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कुर्की जब्ती सिर्फ खानापूर्ति है।उन्होंने इस मामले में यूपी के तर्ज पर अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे नेस्तनाबूद करने की बात कही। वहीं अमनौर के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि बच्चे की पढ़ाई के लिए हम सभी प्रयत्नशील हैं और उसको किसी भी स्थिति में केंद्रीय विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा और उनकी पत्नी को नौकरी मिले इस तरफ भी प्रयास करना चाहिए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here