Home Bihar Bihar MLC Election 2022: जेडीयू ने विधानपरिषद चुनाव के लिए घोषित किए 2 प्रत्‍याशी

Bihar MLC Election 2022: जेडीयू ने विधानपरिषद चुनाव के लिए घोषित किए 2 प्रत्‍याशी

0
Bihar MLC Election 2022: जेडीयू ने विधानपरिषद चुनाव के लिए घोषित किए 2 प्रत्‍याशी

[ad_1]

पटना. बिहार से इस वक्‍त की सबसे बड़ी चुनावी खबर सामने आ रही है. विपक्षीर पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल के बाद अब सत्‍तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने विधानपरिषद चुनाव 2022 के लिए प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी है. जेडीयू की ओर से MLC चुनाव के लिए 2 उम्‍मीदवारों का ऐलान किया गया है. इनमें पार्टी के दो राष्‍ट्रीय महासचिव अफाक अहमद और रविंद्र सिंह का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि ये दोनों बुधवार को पर्चा दाखिल कर सकते हैं. अब सहयोगी भाजपा की ओर से उम्‍मीदवारों का ऐलान किया जाना है. बता दें कि मुख्‍य विपक्षी पार्टी आरजेडी पहले ही 3 प्रत्‍याशियों का ऐलान कर चुकी है.

जेडीयू के बिहार अध्‍यक्ष उमेश कुशवाहा ने मंगलवार को विधानपरिषद चुनाव के लिए पार्टी के 2 प्रत्‍याशियों का ऐलान किया. उन्‍होंने अफाक अहमद और रविंद्र सिंह को पार्टी का प्रत्‍याशी बनाने की घोषणा की है. जेडीयू के दोनों प्रत्‍याशी बुधवार को पर्चा दाखिल करेंगे. दिलचस्‍प है कि बीजेपी की ओर से अभी तक प्रत्‍याशियों की घोषणा नहीं गई है. बताया जाता है कि भाजपा भी आज विधानपरिषद के प्रत्‍याशियों की घोषणा कर सकती है. बता दें कि बिहार में विधानपरिषद की 7 सीटें रिक्‍त हो रही हैं. इनके लिए 20 जून को मतदान होगा. फिलहाल जेडीयू और राजद की ओर से प्रत्‍याशी घोषित किए गए हैं.

Bihar MLC Election: RJD के 3 सीटों पर चुनाव लड़ने से माले को ऐतराज, बिगड़ सकता है वोट का गणित

RJD ने घोषित किए हैं 3 प्रत्‍याशी
विधानपरिषद की 7 सीटों के लिए 20 जून को चुनाव होना है. ऐसे में एमएलसी चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गति‍विधियां बढ़ गई हैं. सबसे पहले विपक्षी पार्टी राजद ने विधानपरिष चुनाव के लिए प्रत्‍याशियों की घोषणा की. राजद की ओर से अशोक कुमार पांडेय, मुन्‍नी देवी और कारी सोहैब को एमएलसी प्रत्‍याशी बनाया गया है. राजद द्वारा उम्‍मीदवारों की घोषणा के बाद भाकपा माले और कांग्रेस में काफी नाराजगी देखी गई. दोनों दलों ने 1 सीट पर अपनी दावेदारी का दावा किया. दोनों दलों का आरोप है कि राजद ने ब‍िना बातचीत या फिर सलाह-मशवरा किए ही तीसरे उम्‍मीदवार की घोषणा कर दी.

बिहार विधानपरिषद की 7 सीटों पर 20 जून को वोटिंग और काउंटिंग, जानिए सीटों का कैलकुलेशन

भाकपा माले का पक्ष
बता दें कि भाकपा माले के 12 और भाकपा एवं माकपा के 2-2 विधायक हैं. भाकपा माले का तर्क है कि आरजेडी अपने 2 उम्मीदवार खड़ा करे और अपना बचा हुआ 14 वोट माले को दे. माले का कहना है कि अब तक उसके विधायक कांग्रेस, राजद और भाकपा को राज्यसभा चुनाव में वोट देते रहे हैं. उसने पहली बार बिहार विधानपरिषद चुनाव लड़ने का फैसला किया है और ऐसे में राजद को उन्हें सपोर्ट करना चाहिए. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 19 है. कांग्रेस के नेताओं की मानें तो बिहार विधानपरिषद चुनाव में पार्टी उम्मीदवार देने की संभावना पर विचार कर रही है.

टैग: बिहार के समाचार, जदयू खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here