Home Bihar Bihar MLC Chunav 2022 : बिहार कांग्रेस की ‘राहत’ वाली सियासत, अब तो लालू-नीतीश दोनों होंगे ‘खुश’!

Bihar MLC Chunav 2022 : बिहार कांग्रेस की ‘राहत’ वाली सियासत, अब तो लालू-नीतीश दोनों होंगे ‘खुश’!

0
Bihar MLC Chunav 2022 : बिहार कांग्रेस की ‘राहत’ वाली सियासत, अब तो लालू-नीतीश दोनों होंगे ‘खुश’!

[ad_1]

पटना : बिहार कांग्रेस ( Bihar Congress ) ने 24 घंटे के अंदर पैंतरा बदलकर राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है। मंगलवार को कांग्रेस ने जो दावा किया था, उससे लगा था कि एमएलसी चुनाव ( Bihar MLC Chunav ) में कांग्रेस खेल बिगाड़ने की तैयारी में है, लेकिन 24 घंटे में ही पार्टी ने राहत वाला बयान देकर एक साथ लालू और नीतीश ( Lalu Yadav- NItish Kumar ), दोनों को खुश कर दिया।

दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा था पार्टी परिषद चुनाव में एक उम्मीदवार उतार सकती है, इसके लिए पार्टी के अंदर विचार किया जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी के इस बयान के बाद लग रहा था कि अगर कांग्रेस परिषद चुनाव में उम्मीदवार देती है तो मतदान की नौबत आ जाएगी। मतदान की नौबत आएगी तो क्रॉस वोटिंग का खतरा मंडरा रहा था। यही नहीं, HAM और AIMIM के विधायकों की पूछ बढ़ जाती।

लालू ने चली ऐसी चाल.. कांग्रेस भी हो गई चित, तीनों प्रत्‍याशियों की जीत भी हुई पक्‍की, जानिए क्‍या किया खेला
बुधवार रहा नीतीश-लालू के लिए शुभ!
हालांकि बुधवार का दिन लालू और नीतीश, दोनों के लिए शुभ रहा। बुधवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता ने साफ कर दिया कि पार्टी एमएलसी चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर इसको लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई है। अजीत शर्मा के इस बयान से साफ हो गया कि अब आरजेडी-बीजेपी और जेडीयू के सातों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होंगे।
Bihar MLC Election 2022: बीजेपी ने खोले पत्ते… हरि सहनी-अनिल शर्मा को बनाया उम्मीदवार, MLC चुनाव में जातीय समीकरण साधने की कोशिश
तो खेल बिगाड़ सकती है कांग्रेस!
बता दें कि बिहार में परिषद की सात सीटों के लिए फिलहाल चुनाव हो रहा है। बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं। बीजेपी और आरजेडी दो और जेडीयू एक उम्मीदवार चुनाव जीताने लायक संख्या बल रखती है। इन सब के बीच आरजेडी और जेडीयू को एक-एक उम्मीदवार को जीताने के लिए अन्य दलों के सहयोग की जरूरत पड़ेगी। अगर ऐसे में कांग्रेस अपने उम्मीदवार पर दांव लगाती है तो दोनों दल का खेल बिगड़ सकता है। लेकिन कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह परिषद चुनाव में उम्मीदवार नहीं देगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here