Home Bihar Bihar MLC Chunav : बिहार एमएलसी चुनाव में लालू से ब्रेकअप के बाद सोनिया ने जताया यादव-राजपूत-भूमिहार समेत इन जातियों पर भरोसा, देखिए लिस्ट

Bihar MLC Chunav : बिहार एमएलसी चुनाव में लालू से ब्रेकअप के बाद सोनिया ने जताया यादव-राजपूत-भूमिहार समेत इन जातियों पर भरोसा, देखिए लिस्ट

0
Bihar MLC Chunav : बिहार एमएलसी चुनाव में लालू से ब्रेकअप के बाद सोनिया ने जताया यादव-राजपूत-भूमिहार समेत इन जातियों पर भरोसा, देखिए लिस्ट

[ad_1]

पटना: बिहार (बिहार के समाचार) में महागठबंधन के टूटने का एक तरह से ऐलान नहीं हुआ, लेकिन बाकी सब कुछ हो गया है। बिहार में कांग्रेस ने MLC चुनाव (Bihar Mlc Chunav 2022) में विपक्षी NDA से पहले आरजेडी (RJD Candidate List Bihar Mlc Election 2022) से ही दो-दो हाथ करने की तैयारी कर ली है। बिहार कांग्रेस (कांग्रेस उम्मीदवार सूची बिहार एमएलसी चुनाव 2022) ने विधानपरिषद चुनाव के लिए 24 में से आठ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। जाहिर है कि अब असल फाइट आरजेडी और कांग्रेस के बीच ही होने जा रही है।

कांग्रेस अकेले लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव
चारा घोटाले में सजा सुनाए जाने से पहले लालू के रांची रवाना होने के फौरन बाद ही आरेजडी ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था। तभी ये तय हो गया था कि उसे कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे में कोई दिलचस्पी नहीं है। हालांकि इससे पहले बिहार कांग्रेस के कई नेताओं ने लालू के साथ मुलाकात करने की नाकाम कोशिश की। फिर आरजेडी के लिस्ट जारी करते ही ये तय हो गया कि लालू खुद क्या चाहते हैं।
Bihar MLC Chunav : एमएलसी चुनाव में लालू ने यादव-राजपूत-भूमिहारों पर लगाया बड़ा दांव, पटना- मुजफ्फरपुर के बाहुबलियों को भी टिकट
सोनिया ने जताया इन जातियों पर भरोसा
हालांकि कांग्रेस ने बिहार MLC चुनाव के लिए अभी पूरे उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है लेकिन 8 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर के मुताबिक कांग्रेस इस चुनाव में अकेले लड़ेगी और सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार देगी। कांग्रेस ने जिन चेहरों को विधानपरिषद चुनाव के लिए मैदान में उतारा है उनमें दो-दो यादव, मुसलमान और राजपूत, 1 भूमिहार और 1 अतिपिछड़ी जाति से आते हैं।
यहां देखिए वो लिस्ट…
कटिहार से सुनील कुमार यादव (यादव)
मुजफ्फरपुर से अजय कुमार यादव (यादव)
सीतामढ़ी से नूरी बेगम (मुसलमान)
पश्चिम चंपारण से मोहम्मद अफाक अहमद (मुसलमान)
सारण से सुशांत कुमार सिंह (राजपूत)
सीवान से अशोक कुमार सिंह ( राजपूत)
बेगूसराय से राजीव कुमार (भूमिहार)
मधुबनी से सुबोध मंडल (धानुक)

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here