Home Bihar Bihar election result: वाह! लोग लॉटरी से पैसा बनाते हैं इन्होंने चुनाव जीत लिया

Bihar election result: वाह! लोग लॉटरी से पैसा बनाते हैं इन्होंने चुनाव जीत लिया

0
Bihar election result: वाह! लोग लॉटरी से पैसा बनाते हैं इन्होंने चुनाव जीत लिया

[ad_1]

मोतिहारी. कहते हैं कि जिसकी लॉटरी लगती है उसकी तो बल्ले-बल्ले होती है, लेकिन जिसका लॉटरी डूब जाता है वह अपनी किस्मत को कोसते रहता है. बिहार निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना हुई. इस दौरान मोतिहारी में कुछ ऐसी ही घटनाएं हुई. दो वार्ड में एक समान वोट लाने वाले चार उम्मीदवार हो गए. एक समान वोट लाने के बाद लॉटरी से ही रिजल्ट निकाला जाता है, यह तो सभी जान रहे थे, लेकिन अब जबकि मतगणना हो चुकी था और चार उम्मीदवारों को एक समान वोट प्राप्त हुआ था तो सभी की सांसे थमी हुई थी. जब तक लॉटरी का रिजल्ट नहीं आ गया, तब तक चारों उम्मीदवार अपने-अपने ईश्वर से मन्नत मांगते रहे.

लॉटरी से आया दो वार्ड का अंतिम परिणाम

सबसे रोचक मुकाबला चकिया नगर पंचायत के वार्ड-15 और वार्ड-21 में देखने को मिला. जहां कई प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे लेकिन वार्ड-15 में प्रत्याशी चंदा देवी और गीता देवी को क्रमशः 492 और 492 मत प्राप्त हुआ. जबकि वार्ड-21 में ज्योति भारती और सिंधु भारती के बीच काटे के मुकाबले में दोनों को 529-529 वोट मिला. दोनों वार्ड में मुकाबला बराबर का रहा. जैसे ही मुकाबला बराबरी पर होने की घोषणा की गई, चारों प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के चेहरे का रंग फीका पड़ने लगा.हर कोई ऊपर वाले से गुहार लगाते दिखा की रिजल्ट उसके फेवर में आ जाए. इसके बाद लॉटरी हुआ तो वार्ड-15 से चंदा देवी और वार्ड-21 से ज्योति भारती को जीत मिली.

महादेव के आशीर्वाद से करेंगे जनता की सेवा

बातचीत के दौरान चंदा देवी ने बताया कि वोट बराबर होने के बाद काउंटिंग में अंदर बहुत बेचैनी थी की आगे क्या होगा-क्या नहीं. हमलोगों ने लगातार प्रचार और जनता की सेवा की थी. इस वजह से कर्म और भाग्य दोनों ने मेरा साथ दिया और हम लॉटरी में भी चुनाव जीत गए. वहीं वार्ड-21 में जब लॉटरी से ज्योति भारती को जीत मिली तो वह भी भावुक हो गई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता मालिक है. उनके प्यार और आशीर्वाद पर हमें भरोसा था. इस वजह से लॉटरी में भी नतीजा हमारे पक्ष में आया. महादेव के आशीर्वाद से पांच साल तक जनता मालिक की सेवा करते रहेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

प्रथम प्रकाशित : 21 दिसंबर, 2022, 07:30 पूर्वाह्न IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here