Home Bihar Bihar Crime : नवादा में जमीन की जंग में अपनों का खूनी वार तो अररिया में घर के बाहर कारोबारी से लूट, जानिए अपने जिले की खबरें

Bihar Crime : नवादा में जमीन की जंग में अपनों का खूनी वार तो अररिया में घर के बाहर कारोबारी से लूट, जानिए अपने जिले की खबरें

0
Bihar Crime : नवादा में जमीन की जंग में अपनों का खूनी वार तो अररिया में घर के बाहर कारोबारी से लूट, जानिए अपने जिले की खबरें

[ad_1]

अररिया : पुलिस को अररिया में बदमाशों ने चैलेंज किया है। सरेराह एक कारोबारी को हथियार के बल पर लूट ली। डेढ़ लाख रुपए और मोटरसाइकिल भी साथ ले गए। बदमाशों ने कहा कि गाड़ी की चाबी दीजिए नहीं तो गोली मार देंगे। मोटरसाइकिल की डिग्गी में ही डेढ़ लाख रुपए थे। कारोबारी के घर के बाहर ही वारदात को अंजाम दिया गया।

अररिया : मसाला कारोबारी से लूट
फारबिसगंज कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में मसाला कारोबारी से लूट हुई। घात लगाए अपराधियों ने मनोज कन्नौजिया को हथियार का भय दिखाकर डेढ़ लाख रुपए लूट लिया। उनका बाइक भी लेकर चलते बने। घटना फारबिसगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 दल्लू टोला के पास की है। सूचना के बाद मौके पर टाइगर मोबाइल पहुंच कर मामले की जानकारी ली। मनोज कन्नौजिया ने बताया कि वो घर पहुंचने वाले ही थे कि पहले से घर के सामने ही घात लगाए दो बदमाशों ने उनके पास आकर पिस्टल सटा दिया।

नवादा : जमीन की जंग में खूनी खेल
अकबरपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में 80 कट्ठा जमीन के खातिर चार भाइयों के बीच विवाद चल रहा है। अचानक ये पूरा झगड़ा खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। जहां पर लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अशोक प्रसाद की पत्नी उर्मिला देवी और रंजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल रंजीत ने बताया है कि चाचा शिवबालक प्रसाद, भूषण प्रसाद, रामानंदन प्रसाद सहित नौ लोग मिलकर हमारी मां की पिटाई कर रहे थे। बचाने जाने पर बाकी लोगों को भी लहूलुहान कर दिया गया।

गया : दहेजलोभियों ने विवाहिता को जिंदा जलाया
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती विवाहिता सोनी देवी की शादी रुकनपुर के अमित कुमार के साथ 12 मई 2021 को हुई थी। सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन ससुराल वाले दहेजलोभी निकले। लगातार प्रताड़ित करते थे। एक दिन घर में बंद कर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा दिए। सोनी देवी की जान तो बच गई लेकिन पूरा शरीर और चेहरा जल गया। इस मामले में उन्होंने सास, ससुर, पति और देवर पर गंभीर आरोप लगाया हैं।

औरंगाबाद : सिर कटा शव मिलने से सनसनी
रफीगंज थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर सिर कटा शव मिला। पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर देव रोड हाल्ट की घटना है। शव की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के कुटकुरी गांव निवासी नंदलाल सुमन के 17 वर्षीय पुत्र आत्मा प्रकाश सुमन के रूप में की गई। मृतक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा शुक्रवार को रफीगंज जाने के लिए घर से निकला था। एक बार धड़ और एक बार सिर मिलने पर दो बार अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। परिजनों का आरोप है कि मामला हत्या का है।

नवादा : रामनवमी को लेकर सुरक्षा का पुख्ता
रामनवमी को लेकर नवादा जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है। डीएम-एसपी ने निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में माहौल नहीं बिगड़नी चाहिए। इसके लिए ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। पूजा समितियों को लाइसेंस की सारे शर्तों का पालन करने का निर्दश दिया गया है। जुलूस में भाला-तलवार जैसी नुकीले वस्तुओं का प्रयोग नहीं करने की अपील की गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here