Home Bihar Bihar Crime : रोहतास में सरेराह मर्डर तो पटना में खौफ के साये में पीड़ित, जानिए अपने जिले की खबर

Bihar Crime : रोहतास में सरेराह मर्डर तो पटना में खौफ के साये में पीड़ित, जानिए अपने जिले की खबर

0
Bihar Crime : रोहतास में सरेराह मर्डर तो पटना में खौफ के साये में पीड़ित, जानिए अपने जिले की खबर

[ad_1]

पटना : बिहार में पुलिस को अपराधी लगातार चुनौती दे रहे हैं। रोहतास जिले में दिनदहाड़े बीच सड़क एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मर्डर की वजहों के बारे में खुलास नहीं हो सका है। एक सप्ताह बाद उसकी शादी होने वाली थी। जबकि, पटना के बिक्रम में मृतक के परिवारवाले खौफ के साये में वक्त गुजार रहे हैं।

रोहतास : बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या
रोहतास जिले में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम कृष्णा साह है जो कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के टईया गांव का रहनेवाला था। किसी काम से परसथुआं बाजार आया था। उसको मोहनियां रोड में गिरिश नारायण मिश्रा कॉलेज गेट के सामने अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। कृष्णा की 6 फरवरी को तिलक और 9 को शादी थी।

पटना : हत्या के बाद घरवालों को जान का डर
बिक्रम थाने के पड़रियावां गांव में तीन दिन पहले पंकज साव नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब मृतक के परिजनों में डर का माहौल बना हुआ है। मौत के बाद मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों को लगता है कि हत्या के आरोपी के सहयोगी फिर से उनके परिवार पर हमला कर सकते हैं। वहीं, शादी का माहौल उस समय गम में तब्दील हो गई जब सड़क हादसे में घर की एक किशोरी की मौत हो गई। दुल्हिनबाजार से पटना के लिए एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकला था। रास्ते में तीलूचक पुल के पास ड्राइवर का बैलेंस गड़बड़ा गया, जो जानलेवा साबित हुआ।

पूर्णिया : शराबी पति ने गला दबाकर पत्नी को मार डाला
पूर्णिया में फिर दहेज के दानवों ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना कस्बा थाने के मोहिनी टिकापुर गांव की है। मृतका के भाई संजीव कुमार नायक ने कहा कि दो साल पहले उनकी बहन ममता कुमारी की शादी टिकापुर निवासी कृष्णा सिंह के साथ हुई थी। कृष्णा शराबी था और वो अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था। दहेज की मांग करता था। रविवार को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बहन की हत्या कर दी गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here