Home Bihar Bihar Crime : अपराध से बेहाल आरा, कहीं कातिल तो कहीं बालू माफिया दे रहे चुनौती

Bihar Crime : अपराध से बेहाल आरा, कहीं कातिल तो कहीं बालू माफिया दे रहे चुनौती

0
Bihar Crime : अपराध से बेहाल आरा, कहीं कातिल तो कहीं बालू माफिया दे रहे चुनौती

[ad_1]

आरा : भोजपुर जिले में अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। धनगाई में एक अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई तो तीयर एरिया में एक बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला। जबकि बड़हरा में नाव से बालू की तस्करी की जा रही है।

जगदीशपुर के धनगाई में मर्डर
भोजपुर में तलाब में डाली गई मछली की रखवाली कर रहे एक 55 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जगदीशपुर अनुमंडल के धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर बथान टोला गांव की घटना है। जानकारी के अनुसार सुबह में गांव के लोग तालाब के पास गए तो देखा कि मोहन सिंह की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है। मृतक के परिजनों के मुताबिक उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या
वहीं, तीयर थाना क्षेत्र के हुलास टोला गांव में पानी गिराने के विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसका आरोप मृतक के छोटे भाई पर लगा है। जिसको लेकर दो परिवारों के बीच अब भी तनाव बरकरार है। मृतक के परिवार वालों के अनुसार ईश्वर दयाल यादव और भीम यादव दोनों भाई हैं और पानी गिराने को लेकर विवाद ने खूनी रूप ले लिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। जगदीशपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्याम किशोर रंजन ने बताया कि मारपीट करने वाले लोग एक ही परिवार के हैं और रिश्ते में भाई हैं। आपसी विवाद में मारपीट की बातें सामने आ रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

बालू माफिया से पीपापुल को खतरा
बालू माफिया भी पुलिस को कम चुनौती नहीं दे रहे हैं। बड़हरा प्रखंड के महुली गांव में गंगा नदी पर बने पीपापुल के बीच अवैध बालू लोडेड नाव को खतरनाक तरीके से पार कराया जा रहा है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। बिहार से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला ये पीपा पुल लोगों के आवागमन का एकमात्र साधन है। पुल के नीचे से अवैध तरीके से नाव को पार कराने से ये कभी भी गिर सकता है, जिसको लेकर आसपास के गांव के लोगों में काफी नाराजगी है। इसकी सुधी लेने वाला कोई नहीं है।

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here