Bihar Cabinet Decision : सीएम नीतीश के पिता की प्रतिमा स्थल पर होगा राजकीय समारोह, कैबिनेट की बैठक में 6 एजेंडों पर लगी मुहर

Date:

[ad_1]

पटना
बिहार में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Crisis Bihar) के बढ़ते मामलों के बीच नीतीश कैबिनेट (नीतीश कुमार कैबिनेट बैठक
Advertisement
) के कई मंत्री भी पॉजिटिव हो गए हैं। इनमें दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल हैं। वहीं बुधवार को बिहार कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें 6 एजेंडों पर मुहर (Bihar Cabinet Decision) लगी। इसमें लिए गए अहम फैसलों में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पिता और स्वतंत्रता सेनानी स्व. कविराज राम लखन सिंह ‘वैद्य’ की प्रतिमा स्थल पर हर साल राजकीय समारोह आयोजन होगा। यह समारोह हर साल 17 जनवरी को होगा। इसके साथ ही कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को साढ़े चार लाख की आर्थिक मदद पर भी फैसला लिया गया।

हर साल 17 जनवरी को होगा राजकीय समारोह
कैबिनेट बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से अहम फैसला लिया गया। जिसमें प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्व. कविराज राम लखन सिंह ‘वैद्य’, शहीद नाथून प्रसाद यादव, स्व. शीलभद्र याजी, स्व. मोगल सिंह और स्व. डुमर प्रसाद सिंह के सम्मान में नगर परिषद क्षेत्र बख्तियारपुर के अंतर्गत स्थापित प्रतिमा स्थल पर हर साल 17 जनवरी को राजकीय समारोह का आयोजन किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

Bihar Corona Guidelines : शादी समारोह में 50 लोग हो सकेंगे शामिल, जानिए रेस्टोरेंट-ढाबों को लेकर क्या है नियम
कोरोना मृतकों के परिजनों को साढ़े चार लाख की आर्थिक मदद
सरकार ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को सहायता राशि के संबंध में भी अहम फैसला लिया। इसमें कोरोना से मरने वालों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सरकार ने इसके लिए मौजूदा वित्तीय वर्ष में 105 करोड़ रुपये बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम स्वीकृति को मंजूरी दी। इसके साथ ही 50 हजार रुपये की दर से कोरोना से जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को अनुग्रह अनुदान के लिए 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

Advertisement

Corona Vaccination Patna : 15 से 18 साल के किशोरों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, सीएम नीतीश ने IGIMS में किया कैंपेन का आगाज

कैबिनेट में इन एजेंडों पर भी लगी मुहर
इसके अलावा बिहार पेशा कर नियमावली 2011 में संशोधन को स्वीकृति दी गई है। प्रदेश में राजस्व वृद्धि को लेकर बिहार ईख नियमावली-1978 के कुछ नियमों में संशोधन का प्रस्ताव पास किया है।

Advertisement
727777

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related