Home Bihar Bihar By-Election: BJP ने मुकेश सहनी को चेताया, कहा- बागी तेवरों के चलते गंवानी पड़ सकती है मंत्री पद

Bihar By-Election: BJP ने मुकेश सहनी को चेताया, कहा- बागी तेवरों के चलते गंवानी पड़ सकती है मंत्री पद

0
Bihar By-Election:  BJP ने मुकेश सहनी को चेताया, कहा- बागी तेवरों के चलते गंवानी पड़ सकती है मंत्री पद

[ad_1]

मुजफ्फरपुर. बिहार एनडीए (Bihar Nda) में खटपट बढ़ती जा रही है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP)  और बीजेपी (BJP) के बीच चल रही अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है. बीजेपी नेता ने तो वीआईपी प्रमुख को खुली चेतावनी दे दी है. मुजफ्फरपुर सांसद व बीजेपी प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष अजय निषाद ने कहा कि मुकेश सहनी को एनडीए में रहना है तो बोचहां में बीजेपी उम्मीदवार का खुलकर समर्थन करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि यह उनके लिए आखिरी मौका है. अगर इसके बाद भी वे बागी रुख रखते हैं तो गठबंधन के अलावा सरकार से भी अपनी कुर्सी उन्हें गंवानी पड़ सकती है.

सांसद अजय निषाद ने कहा कि  मुकेश सहनी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर अपनी गलती स्वीकार करें और माफी मांगे. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी को सबकुछ तो बीजेपी की वजह से ही मिला है. इसके बाद भी वह  बीजेपी को ही आंख दिखा रहें है.  बता दें कि बोचहां सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं. यहां से चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी ने बेबी कुमारी को मैदान में उतारा है. दरअसल, मुकेश सहनी इस सीट से अपना उम्मीदवाद उतारना चाह रहे थे. इसी वजह से वह बीजेपी से नाराज चल रहे हैं.

सांसद ने सहनी पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी चुनाव में खूब प्रचार किए थे.  कहते फिर रहे थे कि जहां-जहां बीजेपी जीत रही है, उन्हें हराने का काम करेंगे. ये कहीं से उचित नहीं था. उन्हें सोचना चाहिए था कि वे मंत्रिमंडल में हैं तो वह बीजेपी की देन है. 165 सीट पर उम्मीदवार उतारने गए थे। क्या मिल गया. मुंह की खानी पड़ी. सांसद अजय निषाद ने आगे कहा कि मुकेश सहनी ने गठबंधन में रहते हुए गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. अब ये उन्हें तय करना है कि वे कहां जाएंगे. गठबंधन में रहेंगे या बाहर जाएंगे. यूपी चुनाव में लड़ने की गलती मुकेश सहनी ने अनजाने में तो नहीं कि थी. जान-बूझकर की गई गलती थी. इसका खामियाजा तो मुकेश सहनी को भुगतना ही था.

आपके शहर से (मुजफ्फरपुर)

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर

टैग: बिहार की राजनीति, Mukesh Sahni

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here