Home Bihar Bihar By-election: बिहार NDA से VIP आउट? सहनी को बड़ा झटका, बोचहां सीट पर बीजेपी ने उतारा उम्मीदवार

Bihar By-election: बिहार NDA से VIP आउट? सहनी को बड़ा झटका, बोचहां सीट पर बीजेपी ने उतारा उम्मीदवार

0
Bihar By-election: बिहार NDA से VIP आउट? सहनी को बड़ा झटका, बोचहां सीट पर बीजेपी ने उतारा उम्मीदवार

[ad_1]

पटना. भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्‍न राज्‍यों में होनेवाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए प्रत्‍यशियों के नामों का एलान कर दिया है. इनमें सबसे बड़ा और चौंकाने वाला फैसला बिहार की बोचहां विधानसभा सीट को लेकर है. बीजेपी ने बेबी कुमारी को यहां से पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया है. भाजपा की इस घोषणा से नीतीश सरकार में मंत्री और राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

दरअसल  मुकेश सहनी ने इस सीट को प्रतिष्‍ठा का विषय बना रखा है. ऐसे में एनडीए में टूट का खतरा मंडराने लगा है. दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने मुकेश सहनी की मांग को दरकिनार करते हुए बोचहा विधानसभा सीट पर अपनी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी उतार दिया है. बोचहा विधानसभा सीट वीआईपी के विधायक मुसाफिर पासवान की मृत्यु के बाद खाली हुई थी. वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा था कि सूरज पूरब से पश्चिम उग सकता है, लेकिन बोचहा विधानसभा सीट पर वीआईपी पार्टी हर हाल में अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी. ऐसे में भाजपा और वीआईपी के बीच तकरार शुरू हो गयी है.

भाजपा के फैसले के बाद मुकेश सहनी ने पलटवार किया है. मुकेश सहनी ने कहा कि होली के शुभ अवसर पर सहयोगी दल के द्वारा दिए गए तोहफा के लिए धन्यवाद. उनका यह निर्णय दर्शाता है कि हम निषाद समाज एवं पूरे अतिपिछड़े समाज के हक एवं अधिकार की लड़ाई को सही दिशा में लड़ रहे हैं. यह हक और अधिकार की लड़ाई में खलल डालने का प्रयास है.

मुकेश सहनी ने आगे कहा कि हमारा संघर्ष जारी रहेगा. नीतीश सरकार के मंत्री ने दावा किया कि निषाद समाज को SC/ST का आरक्षण एवं अतिपिछड़ा के आरक्षण को 15% बढ़वाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी.

उधर इस पूरे मामले में जीतन राम मांझी की हम पार्टी ने वीआईपी पार्टी का साथ दिया है. हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि पहले से समझौते के अनुसार बोचहां विधानसभा सीट वीआईपी के खाते की है. ऐसे में भाजपा द्वारा प्रत्याशी खड़ा किया जाना सही नहीं है.

आपके शहर से (पटना)

टैग: Bihar BJP, बिहार एनडीए, बिहार के समाचार, Mukesh Sahni

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here