Home Bihar Bihar Board Special Exams 2022: अप्रैल-मई में आयोजित होगी स्पेशल परीक्षा, जानिए कौन होगा शामिल

Bihar Board Special Exams 2022: अप्रैल-मई में आयोजित होगी स्पेशल परीक्षा, जानिए कौन होगा शामिल

0
Bihar Board Special Exams 2022: अप्रैल-मई में आयोजित होगी स्पेशल परीक्षा, जानिए कौन होगा शामिल

[ad_1]

नई दिल्ली (BSEB, Bihar Board Special Exams 2022). बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 (Bihar Board Exam 2022) की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी (Bihar Board 12th Exam), जबकि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 का आयोजन 17 फरवरी से किया जाएगा (Bihar Board 10th Exam). हालांकि, विभिन्न कारणों से कई छात्र बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में इन छात्रों को एक और मौका दिए जाने पर विचार किया गया है (Bihar Board 10th 12th Exam 2022).

बिहार बोर्ड के कई छात्रों ने शिकायत की है कि अपने स्कूल प्रिंसिपल की लापरवाही या गलती की वजह से वे बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में उनका एक साल बर्बाद होने का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि, बिहार बोर्ड नहीं चाहता है कि छात्रों का साल बर्बाद हो और इसीलिए उन्हें स्पेशल परीक्षा में बैठने का मौका दे रहा है (Bihar Board Special Exams 2022).

कोरोना के आधार पर होगी परीक्षा
बिहार बोर्ड स्पेशल परीक्षा 2022 का आयोजन अप्रैल-मई महीनों में किया जाएगा (Bihar Board Special Exams 2022). इसमें वही छात्र शामिल हो सकेंगे, जो फरवरी 2022 वाली बोर्ड परीक्षा में किसी वैलिड कारण से शामिल नहीं हो पाए (BSEB Exam). हालांकि, परीक्षा की तारीखें उस समय देश और बिहार में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए तय की जाएंगी. बिहार बोर्ड (Bihar Board) स्पेशल परीक्षा 2022 का परिणाम मई-जून 2022 में जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:
CBSE Results 2022: आखिर कब जारी होंगे CBSE बोर्ड के रिजल्ट? जानिए ऑफिशियल अपडेट
Board Exams 2022: पहले याद करें आसान चैप्टर, इस स्ट्रैटेजी के साथ करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी

दो पालियों में होगी बिहार बोर्ड परीक्षा 2022
बिहार बोर्ड परीक्षा (Bihar Board Exam 2022) का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है. निर्धारित तिथियों में पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से आयोजित की जाएगी. छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का एक्सट्रा टाइम दिया जाएगा. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसकी जानकारी दी थी.

आपके शहर से (पटना)

Tags: Bihar board, Bihar board exam, Bseb, BSEB EXAM, बिहार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here