Home Bihar Bihar Assembly Session: विधानसभा में मांझी की मांग, कहा- भूदान आदि की जमीन हासिल कर गरीबों को बांटिये

Bihar Assembly Session: विधानसभा में मांझी की मांग, कहा- भूदान आदि की जमीन हासिल कर गरीबों को बांटिये

0
Bihar Assembly Session: विधानसभा में मांझी की मांग, कहा- भूदान आदि की जमीन हासिल कर गरीबों को बांटिये

[ad_1]

विधानसभा परिसर में प्रदर्शन करते भाजपा विधायक।

विधानसभा परिसर में प्रदर्शन करते भाजपा विधायक।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज छठा दिन है। सत्र शुरू होने से पहले भाजपा विधायक जमकर हंगामा कर रहे हैं। वह बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। भाजपा नौकरी और बेरोजगारी के मुद्दे पर हंगामा किया है। भाजपा विधायकों ने सदन में कार्यस्थगन का प्रस्ताव लाया। साथ हीबेरोजगार शिक्षक अभ्यर्थी, जूनियर इंजीनियर अभ्यर्थी समेत दूसरे अभ्यर्थियों को नौकरी देने की मांग करने लगे। भाजपा विधायकों नौकरी कब मिलेगी के सवाल पर कार्यस्थग्न प्रस्ताव लाया। हालांकि, स्पीकर ने नियम संगत नहीं होने के कारण प्रस्ताव को खारिज कर दिया। वहीं सदन में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने  कहा कि “अभियान दखल देहानी” शुरू कर देनी चाहिए। भूदान आदि में जिनकी जमीन कागज पर ली गई थी वह अभी तक उन्हीं के कब्जे में है। यह सरकार या जिन्हें देना था कि उनके कब्जे में नहीं आई है। यह जमीन हासिल करके गरीबों को बांटना चाहिए।

अडानी का अब तक कुछ रिकवरी नहीं हो रहा

इधर, भाजपा विधायक अरूण शंकर प्रसाद के घर से बाइक चोरी मामले में सवाल पूछे गए। विधायक ने पूछताछ कि एक साल बीतने के बावजूद अब तक बाइक नहीं मिली। इसपर महागठबंधन के मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि देश में अडानी का अब तक कुछ रिकवरी नहीं हो रहा। इसपर सदन में हंगामा होने लगा। इससे पहले सदन में मंत्री विजेन्द्र यादव और विधायक नंदकिशोर यादव के बीच नोकझोंक हुई।

NMCH के डॉ. संजय कुमार अपहरण केस पर सवाल

इधर, विधानपरिषद में NMCH के डॉक्टर संजय कुमार अपहरण केस को भी उठाया गया। सदन में भाजपा MLC राजेंद्र गुप्ता ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि एक मार्च को डॉक्टर अंतिम बार गांधी सेतु पर देखे गए थे लेकिन अबतक उनकी बरामदगी नहीं हो पाई है। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेनी चाहिए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here