Home Bihar Bihar : AK47 या AK56 देखा नहीं, मगर गैंग का नाम AK4756…जानते हैं बिहार के इस कुख्यात को

Bihar : AK47 या AK56 देखा नहीं, मगर गैंग का नाम AK4756…जानते हैं बिहार के इस कुख्यात को

0
Bihar : AK47 या AK56 देखा नहीं, मगर गैंग का नाम AK4756…जानते हैं बिहार के इस कुख्यात को

[ad_1]

AK4756 गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार

AK4756 गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बेगूसराय में एक ऐसा गैंग जिसने कभी AK47 या AK56 नहीं देखा, लेकिन सोशल मीडिया पर AK4756 गैंग बनाकर न सिर्फ हथियार का प्रदर्शन करता है बल्कि सोशल मीडिया के द्वारा डिजिटल  रंगदारी भी मांगता है। बेगूसराय पुलिस ने आज इस गिरोह का खुलासा करते हुए इसके मुख्य सरगना गोपाल महतो को लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफतारी नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर से की गई है।

कौन है AK4756 गैंग का मुख्य सरगना

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार AK4756 गैंग के मुख्य सरगना की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी स्वर्गीय राजकुमार महतो के पुत्र गोपाल महतो के रूप में हुई है।

कैसे हुई गिरफ्तारी

बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने इस संबंध में बताया कि क्राइम प्रिवेंशन के लिए पुलिस लगातार एंटी क्राइम व्हेकल चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में बेगूसराय और खगड़िया जिलों में सक्रिय AK4756 गैंग का मुख्य सरगना गोपाल महतो को नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्थित मनोकामना  मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।

AK4756 गैंग क्यों है चर्चे में

पुलिस के अनुसार AK4756 गैंग का सरगना गोपाल और इनके सदस्यों का मुख्य काम भू-माफिया के रूप में जमीन पर कब्जा दिलाना, हथियारों का तस्करी करना एवं अन्य कई तरह के अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का था। इस गैंग में अधिकांश कम उम्र के युवक हैं जो सैकड़ों की संख्या में हैं।

इसके साथियों की पूर्व में हो चुकी है गिरफ्तारी

एसपी योगेंद्र कुमार का कहना है कि AK4756 गैंग मुख्य रूप से बेगूसराय एवं खगड़िया जिले के क्षेत्रों में काफी सक्रिय हैं। पुलिस ने AK4756 गैंग के देवराज और उसके सहयोगी गौरव को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सौरव तरैया चौक के पास से लोडेड 02 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ पूर्व मे गिरफ्तार किया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here