Home Bihar Bihar: मोतिहारी में जाप नेता अभिजीत सिंह के घर 20 लाख की लूट, पुलिस के सामने गोली-बम बरसाते हुए भागे डकैत

Bihar: मोतिहारी में जाप नेता अभिजीत सिंह के घर 20 लाख की लूट, पुलिस के सामने गोली-बम बरसाते हुए भागे डकैत

0
Bihar: मोतिहारी में जाप नेता अभिजीत सिंह के घर 20 लाख की लूट, पुलिस के सामने गोली-बम बरसाते हुए भागे डकैत

[ad_1]

मोतिहारी में जाप नेता अभिजीत सिंह के घर 20 लाख की लूट, पुलिस के सामने फायरिंग करते हुए भागे डकैत

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मोतिहारी में जाप नेता के घर डकैतों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान डकैतों ने जाप नेता और उनके पिता जो कॉपरेटिब बैंक के उपाध्यक्ष हैं, के साथ मारपीट भी की। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिकरहना एसडीपीओ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना शुक्रवार की रात्रि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर कौवाहा में घटी।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात 15 से 20 हथियारबंद डकैत द मोतिहारी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के घर घुसे। फिर वहां से नकदी समेत लगभग 20 लाख की संपत्ति लूट ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो बम विस्फोट कर सभी डकैत वहां से फरार हो गए। इस दौरान डकैतों ने अरुण सिंह के बेटे और जाप नेता अभिजीत सिंह के साथ खूब मारपीट भी की।

जाप नेता अभिजीत सिंह ने बताया कि बीती रात 15 से 20 की संख्या में आए डकैत गैस कटर मशीन से मेन दरवाजा को काट कर घर में घुसे। इस दौरान 10 से बारह की संख्या में डकैत घर में घुसे और बाकी बाहर रहे। हथियारबंद डकैतों ने घर के सभी सदस्यों को बाथरूम में बंद कर दिया और मेरे साथ मारपीट करने लगे, यह सिलसिला करीब दो घंटे तक चला। वहीं, डकैतों ने घर में रखे सात लाख नकदी और जेवरात लूट लिए। नकदी समेत लगभग 20 लाख की संपत्ति लूट ले गए। इसके साथ ही घर में रखा लैपटॉप और हार्ड डिस्क भी ले गए। लूट के बाद डकैतों ने फायरिंग भी की और बम भी फोड़ा।

अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस चाहती तो डकैतों को पकड़ सकती थी, क्योंकि पुलिस के सामने ही डकैत भागे हैं। ग्रामीण भी डकैती के दौरान डकैतों द्वारा फायरिंग और बम विस्फोट किए जाने की बात बता रहे हैं।

सिकरहना एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि श्रीपुर कौवाहा में डकैती की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचा तो डकैत बम विस्फोट करते हुए भाग खड़े हुए। डकैतों का पीछा किया गया। लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here