Home Bihar Bihar: मुरादाबाद मंडल में विकास कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

Bihar: मुरादाबाद मंडल में विकास कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

0
Bihar: मुरादाबाद मंडल में विकास कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

[ad_1]

Temporary change in train operation of East Central Railway due to development work in Moradabad division

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : iStock

विस्तार

रेल प्रशासन की ओर से यात्री सुविधा में वृद्धि और परिचालनिक सुगमता के लिए आधारभूत संरचना का उन्नयन निरंतर जारी है। इसी सिलसिले में उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल अंतर्गत रसुइया और बनथरा स्टेशन पर रेल विकास से जुड़े कार्य के मद्देनजर एनआई कार्य किया जाना है। इस वजह से पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

परिचालन रद्द की गई ट्रेनें-

1. गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन छह अप्रैल से दस अप्रैल 2023 तक रद्द रहेगा।

2. गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस का परिचालन आठ अप्रैल से दस अप्रैल 2023 तक रद्द रहेगा।

3. गाड़ी संख्या 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस का परिचालन सात अप्रैल और ग्यारह अप्रैल 2023 को रद्द रहेगा।

4. गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिबू्रगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन नौ अप्रैल से 13 अप्रैल 2023 तक रद्द रहेगा।

5. गाड़ी संख्या 12328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन आठ अप्रैल और 12 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगा।

6. गाड़ी संख्या 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन नौ अप्रैल से 11 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगा।

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें-

1. आठ और 11 अप्रैल को सिंगरौली से खुलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते जाएगी।

2. सात, नौ और 10 अप्रैल को शक्तिनगर से खुलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते जाएगी।

3. नौ, 10 और 11 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद के रास्ते जाएगी।

4. नौ, 10 और 11 अप्रैल को दानापुर से खुलने वाली 13257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर- गाजियाबाद के रास्ते जाएगी।

5. 10 और 12 अप्रैल को टनकपुर से खुलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगराली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते जाएगी।

6. आठ, नौ और 11 अप्रैल को टनकपुर से खुलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते जाएगी।

7. नौ, 10 और 11 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी।

8. नौ, 10 और 11 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली 13258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी।

9. सात अप्रैल को जम्मूतवी से खुलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा-कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी।

10. 11 अप्रैल को जम्मूतवी से खुलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा-कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी।

11. नौ और 10 अप्रैल को जम्मूतवी से खुलने वाली 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा-कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी।

पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें-

1. गाड़ी संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल चंपारण हमसफर एक्सप्रेस नौ और 11 अप्रैल को बापूधाम मोतिहारी से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।

2. गाड़ी संख्या 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 11 अप्रैल को भगत की कोठी से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।

3. गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस आठ से 11 अप्रैल तक जम्मूतवी से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें-

1. सात से 11 अप्रैल तक दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

2. सात अप्रैल को सहरसा से प्रस्थान करने वाली 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। यह जानकारी हाजीपुर से भारतीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने मुहैया कराई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here