Home Bihar Bihar: भागलपुर में 15 सालों से पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चे! ब्लैकबोर्ड भी नहीं, जानिए वजह

Bihar: भागलपुर में 15 सालों से पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चे! ब्लैकबोर्ड भी नहीं, जानिए वजह

0
Bihar: भागलपुर में 15 सालों से पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चे! ब्लैकबोर्ड भी नहीं, जानिए वजह

[ad_1]

रिपोर्ट: शिवम सिंह

भागलपुर. बिहार के भागलपुर में सरकारी विद्यालयों की स्थिति बदहाल है. कई जगहों पर आज भी स्कूलों के बदतर हालात हैं. भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के कदवा के प्राथमिक विद्यालय आश्रम टोला में छात्र-छात्राएं पेड़ के नीचे पढ़ते हैं. एक पेड़ के नीचे कक्षा 1-5 तक की पढ़ाई होती है. ठंडी, गर्मी और बरसात का मौसम सब इसी पेड़ के नीचे गुजरता है. जब इसकी तफ्तीश करने न्यूज़ 18 लोकल की टीम विद्यालय पहुंची तो वहां देखा कि एक पेड़ के नीचे करीब 50 छात्र-छात्राएं अपने 4 शिक्षकों के साथ पढ़ रहे थे.

2007 में स्थापित हुआ था प्राथमिक विद्यालय आश्रम टोला
प्राथमिक विद्यालय आश्रम टोला 2007 में स्थापित हुआ था. शुरुआत में स्कूल किसी व्यक्ति के दरवाजे पर चलाया जाता था. फिर मध्य विद्यालय खैरपुर कदवा में एक कमरा मिला. पर उस कमरे में ऑफिस और क्लास रूम सब है. मामले पर जब स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक से कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले भवन के लिए हमने कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा हुआ है. हमारा स्कूल शुरुआत से ही बिना भवन के है. सीओ द्वारा जमीन एक्वायर करने की बात कही गई थी, परंतु स्कूल को जमीन नहीं मिल सकी और काम भी कोई शुरू नहीं हो सका.

छात्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित
प्राथमिक विद्यालय आश्रम टोला में छात्र छात्राओं की संख्या कुल 200 है. विद्यालय आश्रम टोला में कक्षा 1 से 5 तक बच्चों के लिए जो खाना बनाया जाता है. वह भी खुले में ही बनाया जाता है. बच्चों को स्वास्थ्य को भी लेकर चिंता है. वहीं पेड़ के नीचे पढ़ रहे बच्चे से हमने बात की तो उन्होंने कहा कि कि बारिश के दिनों में तकलीफ होती है. हमारी पहली प्राथमिकता है कि स्कूल का भवन बनाया जाए, पढ़ाई ठीक-ठाक होती है. किंतु धूप व बरसात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

सामाजिक अड़चन!
मामले पर प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिधर यादव ने बताया कि कई बार आवेदन देने दिया गया. उच्च अधिकारी को इसकी जानकारी देने पर सरकार द्वारा एक बार भवन निर्माण के लिए राशि भी आई थी, लेकिन सामाजिक अड़चनों के कारण विद्यालय का भवन नहीं बन पाया.

टैग: बेसिक शिक्षा विभाग, भागलपुर समाचार, बिहार के समाचार, सीएम नीतीश कुमार, सरकारी स्कूल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here