
[ad_1]

BIHAR: बिहार के पांच बच्चे गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ के परेड में करेंगे शिरकत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के पांच बच्चे गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड में शामिल होंगे। उन पांच में से तीन बच्चे किलकारी भवन से हैं। ये वे बच्चे हैं जिनमें भारत के अन्य हिस्सों से 60 बच्चों का चयन किया गया है। ये लोग गणतंत्र दिवस के परेड के साथ साथ अगले दिन 27 जनवरी को ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। फिर ये 28 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इन सब के अलावे उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन भी वहां करना है जिसमें कलाकारी के अलावे चित्रकारी भी शामिल है।
ये हैं पटना के होनहार बच्चे
गणतंत्र दिवस पर परेड में शामिल होने वाले बच्चों में केंद्रीय विद्यालय पटना की आरोही सिंह, डॉ जाकिर हुसैन +2 स्कूल के मोहम्मद हुसैन, डीपीएस स्कूल पटना के अथर्व मनस, बापू स्मारक महिला उच्च विद्यालय की कृति कुमारी और भुवनेश्वर प्रसाद हाई स्कूल के जीतू कुमार शामिल हैं।
इस क्षेत्र में मनवा चुके हैं लोहा
मोहम्मद हुसैन ने पारंपरिक खेल खिलौना में पहला स्थान, अथर्व मानस ने शास्त्रीय गायन में पहला स्थान, कृति कुमारी ने शास्त्रीय नृत्य में दूसरा स्थान, आरोही सिंह ने मूर्तिकला में तीसरा स्थान और सोलो ड्रामा में जीतू कुमार ने तीसरा स्थान हासिल कर अपने हुनर का दम दिखाया है। दरअसल ये सभी बच्चे किलकारी भवन में राष्ट्रीय कला उत्सव के मौके पर अपने कला का प्रदर्शन कर चुके हैं जिसमें इन्होंने मेडल भी हासिल किया है।
[ad_2]
Source link