Home Bihar Bihar : बिहारी अस्मिता के लिए IPS विकास वैभव के पक्ष में सड़क पर अब ‘खास लोग’ भी उतरने लगे

Bihar : बिहारी अस्मिता के लिए IPS विकास वैभव के पक्ष में सड़क पर अब ‘खास लोग’ भी उतरने लगे

0
Bihar : बिहारी अस्मिता के लिए IPS विकास वैभव के पक्ष में सड़क पर अब ‘खास लोग’ भी उतरने लगे

[ad_1]

गुरु रहमान भी शिष्यों के साथ उतरे सड़क पर।

गुरु रहमान भी शिष्यों के साथ उतरे सड़क पर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहारी अस्मिता के लिए मुहिम चला रहे IPS विकास वैभव को पहले बिहारी, कामचोर, ब्लडी आईजी और मां-पत्नी को गाली देना…फिर छुट्टी का उनका आवेदन अटकाना और अब विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा करना; एक लगातार कई  कदम होमगार्ड DG शोभा अहोटकर के लिए खाई का रूप लेता जा रहा है। युवाओं के साथ बिहार में ‘खास लोग’ भी IG विकास वैभव के समर्थन में उतर रहे हैं। ऐसे लोग खुलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक को नसीहत दे रहे हैं कि अगर वह बिहारी अस्मिता में आम बिहारियों के साथ हैं तो उन्हें गालीबाज अफसरशाह को सजा देनी चाहिए, न कि प्रताड़ित हुए IPS विकास वैभव हुए या अन्य ऐसे अफसरों को।

पटना: छात्रों के साथ गुरु रहमान भी सड़क पर

बिहार के सुप्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमान मंगलवार को पटना के कारगिल चौक पर सैकड़ों छात्रों के साथ सड़क पर उतर आए। उन्होंने आईपीएस विकास वैभव के समर्थन में शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला तथा गृह रक्षा वाहिनी की DG शोभा अहोटकर को अविलंब बर्खास्त करने की राज्य सरकार से मांग की। गुरु रहमान ने कहा कि गालियां एक संवेदनशील और बिहारी अस्मिता की लड़ाई लड़ रहे विकास वैभव को नहीं दी गई, यह हर बिहारी को दी गई। यह अपमान हम बिहारी कभी नहीं सहेंगे। गुरु डॉ. एम. रहमान ने मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बिहार में विकास वैभव एक बड़े यूथ आईकॉन हैं और उनके आदर्शों से प्रभावित होकर बिहारी युवा कई क्षेत्रों में सकारात्मक प्रगति दिखा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि अगर नाइंसाफी की राह पर सरकार चली तो युवाओं का आंदोलन दिन-ब-दिन बड़ा होता जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here