Home Bihar Bihar : पिता की सिर काटकर हुई थी हत्या, अब आधा दर्जन गोलियां मार वार्ड सदस्य पुत्र की जान ली

Bihar : पिता की सिर काटकर हुई थी हत्या, अब आधा दर्जन गोलियां मार वार्ड सदस्य पुत्र की जान ली

0
Bihar : पिता की सिर काटकर हुई थी हत्या, अब आधा दर्जन गोलियां मार वार्ड सदस्य पुत्र की जान ली

[ad_1]

बिहार: पिता की सिर कलम कर हत्या, अब खगड़िया में सरेआम फायरिंग में वार्ड सदस्य की हत्या

वार्ड सदस्य बमबम सिंह (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में पुलिस के इकबाल की ऐसी-तैसी करते हुए अपराधी मनमानी पर उतरे हुए हैं। अब खगड़िया में एक ऐसे युवक की गोलियों से भूनकर हत्या की गई है, जिसके पिता की तीन साल पहले सिर काटकर हत्या कर दी गई थी। जब तक मर न जाए, तब तक मारते रहो- इस अंदाज में युवक को आधा दर्जन गोलियां मारी गईं। युवक वार्ड सदस्य थे। उनके पिता भी वार्ड सदस्य रह चुके थे।

भागलपुर नहीं पहुंच सका घायल

खगड़िया के गोगरी प्रखंड अंतर्गत सर्किल नंबर 1 के पिपड़पांती में शुक्रवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने पसराहा थाना अंतर्गत कोयला पंचायत के वार्ड नं 6 से निर्वाचित वार्ड सदस्य बमबम सिंह को भून डाला। गोली लगने के बाद बमबम को भागलपुर के मायागंज अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बमबम सिंह अपने साथी बबलू सिंह के साथ उनके बासा पर बैठे हुए थे। तभी आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने हमला कर गोलियों से भून दिया। मृतक को 5 से 6 गोलियां लगीं।

तब सिर काटकर कोसी में बहाया था

भागलपुर के रास्ते से लौटने के बाद लाश देखकर उनके परिवार में मातम छा गया। उनकी पत्नी गुंजन कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि बमबम के पिता कालो सिंह भी वार्ड नं 6 के सदस्य रहे थे। तीन साल पूर्व उनकी भी पिपड़पांती के तेतरी भीता धार में गोली मारकर और सिर काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने उनके सिर को काट कर कोसी नदी में बहा दिया गया था। पुलिस को तीन दिन बाद उनकी लाश का सिर बरामद हुआ था। ग्रामीणों में चर्चा है कि उन्हीं अपराधियों ने बमबम सिंह की भी हत्या की है। पसराहा थाना प्रभारी अमलेश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर अपराधियों की तलाश कर रही है। पिता और पुत्र के मर्डर में कनेक्शन भी देखा जा रहा है और पारिवारिक दुश्मनी के कारणों की तलाश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here