Home Bihar Bihar: पटना के होटल में बैंक मैनेजर की मिली लाश, शव के साथ मिला सुसाइड नोट

Bihar: पटना के होटल में बैंक मैनेजर की मिली लाश, शव के साथ मिला सुसाइड नोट

0
Bihar: पटना के होटल में बैंक मैनेजर की मिली लाश, शव के साथ मिला सुसाइड नोट

[ad_1]

बिहार: पटना के होटल में मिला बैंक मैनेजर का शव, शव के साथ मिला सुसाइड नोट

घटनास्थल पर जांच पड़ताल करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटना के एक होटल में पंजाब नेशनल बैंक के एक मैनेजर का शव बरामद किया गया है। शव मिलने की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाईड नोट भी बरामद किया है जिसमें हत्या का कारण लिखा है। मृतक की पहचान पटना निवासी अखिलेश कुमार (47) के रूप में की गई है।

मृतक नोएडा के पंजाब नेशनल बैंक में था मैनेजर

घटना के संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि स्टेशन के नजदीक सिटी सेंटर होटल के एक कमरे में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो मृतक की लाश पंखे से पाया। पुलिस ने मृतक का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाईड नोट मिला है जिसमें यह लिखा है कि मृतक अखिलेश कुमार पटना के रहने वाले थे जो नोएडा के गाजियाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बतौर मैनेजर कार्यरत थे।

सुसाईड नोट में लिखा था मौत की वजह

थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी व्यक्ति को कुछ माह पूर्व एक लोन सैंक्शन किया था। लोन सैंक्शन करने के क्रम में बैंक मैनेजर अखिलेश कुमार द्वारा कागज वेरिफिकेशन में गलती हो गई। साथ ही किसी व्यक्ति के द्वारा नकली पेपर देकर उनसे लोन सैंक्शन करा लिया गया था। जब इस बात की जानकारी मैनेजर अखिलेश कुमार को लगी उसी वक्त से वह काफी परेशान रहने लगे। पुलिस का यह मानना है कि इसी परेशानी से तंग आकर उन्होंने होटल के पंखे से झूल कर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने किसको लोन दिया था या आत्महत्या करने का कोई और कारन था यह जांच में स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here