Home Bihar Bihar : नीतीश की कुर्सी पर देखिए कैसी मची खींचतान, मांझी बोले- मेरा बेटा बने, तेजस्वी बोले- जनता बनाती है

Bihar : नीतीश की कुर्सी पर देखिए कैसी मची खींचतान, मांझी बोले- मेरा बेटा बने, तेजस्वी बोले- जनता बनाती है

0
Bihar : नीतीश की कुर्सी पर देखिए कैसी मची खींचतान, मांझी बोले- मेरा बेटा बने, तेजस्वी बोले- जनता बनाती है

[ad_1]

जीतनराम मांझी

जीतनराम मांझी
– फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी खाली कर देंगे- ऐसी आशंका या संभावना अभी दूर-दूर तक राजनीतिक विश्लेषक भी नहीं मान रहे हैं। लेकिन, बिहार में नीतीश की कुर्सी के लिए खींचतान जैसी स्थिति बन गई है। जनता दल यूनाईटेड (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को नकार चुके हैं। अब संपर्क यात्रा के क्रम में महागठबंधन के प्रमुख नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मन की बात कर दी कि उनका बेटा ऐसे किसी उम्मीदवार से ज्यादा सक्षम है। इस बात पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कह दिया कि जनता जिसे चाहे, बनाएगी। यह जनता का अधिकार है।

उपेंद्र की बात का कर दिया समर्थन

जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन बिहार की महागठबंधन सरकार में मंत्री हैं। मांझी नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के खत्म होने से पहले संपर्क यात्रा पर निकल चुके हैं। इसी यात्रा के क्रम में उन्होंने अरवल में कहा कि गरीब-दलितों के लिए कुछ नहीं किया जाता है। इस 90 प्रतिशत आबादी में भुइयां जाति से वह हैं। उन्होंने कहा- “मुझे कुर्सी का मोह नहीं, लेकिन मुख्यमंत्री के लिए बहुत का नाम आता है। जो नाम आ रहा, वैसे लोगों को संतोष ज्यादा पढ़ा लिखा है। नेट क्वालिफाइड प्रोफेसर है। ऐसे उम्मीदवारों को पढ़ाने में सक्षम है मेरा बेटा।” मांझी ने तेजस्वी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बारे में ही सबकुछ कह दिया। तेजस्वी ने जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री जनता चुनती है। जनता का अधिकार है और वही चुनेगी।” दरअसल, मांझी ने एक तरह से उपेंद्र कुशवाहा के स्टैंड का समर्थन कर दिया है। कुशवाहा लगातार कह रहे कि जदयू ने राजद से इसी बात पर डील की है। डील के तहत महागठबंधन का अगला नेता तेजस्वी को खुद नीतीश बता चुके हैं। ऐसे में जदयू के ज्यादातर नेता स्वीकार नहीं करेंगे कि तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप दें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here