Home Bihar Bihar : ट्रक ने 7 की कुचल कर जान ली; पूर्णिया में चार, नवादा में तीन की ऑन स्पॉट हुई मौत

Bihar : ट्रक ने 7 की कुचल कर जान ली; पूर्णिया में चार, नवादा में तीन की ऑन स्पॉट हुई मौत

0
Bihar : ट्रक ने 7 की कुचल कर जान ली; पूर्णिया में चार, नवादा में तीन की ऑन स्पॉट हुई मौत

[ad_1]

ट्रक ने पूर्णिया में चार और नवादा में तीन की मौके पर ही मौत, सड़क हादसे में कई घायल गंभीर

नवादा में मौतों के बाद पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

शुक्रवार की देर रात पूर्णिया में चार और नवादा में तीन को अलग-अलग ट्रकों ने कुचल कर मार डाला। पूर्णिया में बाइक सवार के साथ पैदल जा रहे लोगों की भी मौत हुई, जबकि नवादा में ऑटो सवार की। कई घायल गंभीर हैं।

पूर्णिया में आधा दर्जन को कुचला, चार की वहीं मौत

पूर्णिया में अनियंत्रित चलाए जा रहे ट्रक ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुचल दिया, जिनमें चार की ऑन स्पॉट मौत हो गई। शुक्रवार रात करीब 11 बजे रौटा से मौजाबाड़ी के बीच यह हादसा हुआ। बरदबट्टा की तरफ से अमौर की तरफ जाने के क्रम में ट्रक ने पहले बाइक से जा रहे दो युवकों को कुचला, फिर भागने के क्रम में रौटा बाजार घुस गया। यहां गहमागहमी के बीच ट्रक तेजी से भागने लगा। लोगों ने बचने का प्रयास किया, लेकिन कई लोग चपेट में आ गए। दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो अन्य गंभीर स्थिति में हैं। रौटा थाना प्रभारी जितेंद्र राणा ने बताया कि चारों शव और घायलों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने लोगों की मदद से अमौर थाना के पहाड़िया गांव के पास बेकाबू ट्रक और ड्राइवर को पकड़ लिया है। लोगों ने ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई भी की है। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। शनिवार सुबह भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। मृतकों में हाफिज शब्बीर आलम, रुबेद आलम, शरदूल आलम और दीपक कुमार का नाम है।

नवादा में ऑटो से जाते समय मारी टक्कर

पूर्णिया में हादसे से कुछ देर पहले, नवादा में भी एक ट्रक ने तीन की ऑन स्पॉट जान ले ली। ट्रक की चपेट में आने से ऑटो पर सवार तीन की वहीं मौत हो गई, जबकि एक जख्मी महिला को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया। नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव के पास यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान कालीपुर गांव निवासी सतीश कुमार, अमित कुमार और गुड्डू सिंह के रूप में हुई। जख्मी महिला की पहचान सतीश सिंह की पत्नी मनीषा देवी के रूप में हुई है। यह लोग गांव में छठी पूजन के लिए जा रहे थे। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। जहां छठी पूजन की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहीं इस हादसे में तीन लोगों की मौत से पूरा गांव मर्माहत है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here