
[ad_1]

मृतका रुकसाना खातून का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जमुई में दहेज के बकाये का दो हजार का सूद नहीं देने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। मामला सोनो थाना क्षेत्र के भेलुआ गांव की है। जहां रविवार को ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका भेलुआ गांव निवासी रुस्तम अंसारी की पत्नी रुकसना खातून बताई जाती है।
2 लाख में बच गये थे दो हजार रुपये
परिजनों का कहना है कि सोनो थाना क्षेत्र के मोहनाडीह निवासी मंसूर मियां ने अपनी पुत्री रुकसाना की शादी सात साल पहले सोना थाना क्षेत्र के भेलूआ गांव निवासी मुमताज अंसारी के पुत्र रुस्तम अंसारी के साथ किया था। उस समय शादी में दहेज के रूप में 1.98 लाख नगद और एक बाइक दिया गया था। इसमें दहेज के दो हजार रुपये बाकी रह गए थे।
दो हजार का सूद हो गया 59 हजार
शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन इधर कुछ दिनों से अचानक ससुर मुमताज अंसारी के द्वारा विवाहिता के पिता से शादी में बकाया दो हजार रहने पर उसका ब्याज बता कर कुल 59 हजार का डिमांड किया जाने लगा। इसी बात को लेकर विवाहिता के ससुर मुमताज अंसारी, पति रुस्तम अंसारी व ननद रेहाना खातून ने मिलकर रविवार को रुकसाना खातून की गला दबाकर हत्या कर दी।
पड़ोसियों से मिली जानकारी
फिलहाल सभी आरोपी घर से फरार हैं। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के मायके वालों को दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
[ad_2]
Source link