Home Bihar Bihar: जमुई में मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे दो परीक्षार्थियों की सड़क हादसे में मौत

Bihar: जमुई में मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे दो परीक्षार्थियों की सड़क हादसे में मौत

0
Bihar: जमुई में मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे दो परीक्षार्थियों की सड़क हादसे में मौत

[ad_1]

जमुई में मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे दो परीक्षार्थियों की सड़क हादसे में मौत

जमुई में मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे दो परीक्षार्थियों की सड़क हादसे में मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जमुई में मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे दो परीक्षार्थियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र के चौरा के पास की है। मृतक छात्र की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी महेंद्र यादव के पुत्र ऋषभ यादव और नरेश यादव के पुत्र प्रेम कुमार के रूप में की गई। इस घटना में निवास कुमार घायल है।

एक ही बाइक पर तीनों थे सवार

बताया जाता है कि शुक्रवार को एक बाइक पर सवार होकर तीन छात्र मैट्रिक की परीक्षा देने जमुई मुख्यालय से सटे खैरमा मध्य विद्यालय गए थे। दूसरी पाली के अंग्रेजी की परीक्षा देकर अपने घर अंबा लौट रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों परीक्षार्थी एक ही बाइक पर सवार थे। तभी जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग के चोरा के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें ऋषभ यादव और प्रेम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि निवास कुमार घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे पास के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

एडमिटकार्ड से हुई मृतकों की पहचान

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गिद्धौर थाना की पुलिस को है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परीक्षार्थियों के बैग की जब तलाशी गई तब एडमिटकार्ड से उन परीक्षार्थियों की पहचान हुई। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here