Home Bihar Bihar: जब सदन में गुस्से में ‘लाल’ हुए CM नीतीश, MLC केदार पांडेय के सवाल पर कही यह बात…

Bihar: जब सदन में गुस्से में ‘लाल’ हुए CM नीतीश, MLC केदार पांडेय के सवाल पर कही यह बात…

0
Bihar: जब सदन में गुस्से में ‘लाल’ हुए CM नीतीश, MLC केदार पांडेय के सवाल पर कही यह बात…

[ad_1]

पटना. ऐसा बहुत कम होता है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सदन के अंदर गुस्सा होते हुए दिखाई देते हैं. मगर सोमवार को विधान परिषद में राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण (Governor Speech) पर चल रहे वाद-विवाद के दौरान सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish) तब गुस्सा हो गए जब एमएलसी केदार पांडेय (MLC Kedar Pandey) राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी बात रख रहे थे. केदार पांडेय ने कहा कि बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम हुए हैं, मगर अब भी बड़ी संख्या में स्कूलों में शौचालय (Toilet In School) की व्यवस्था नहीं है. शौचालय नहीं होने से छात्र-छात्राओं को बहुत परेशानी होती है. केदार पांडेय अपनी बात रख रहे थे कि सीएम नीतीश कुमार खड़े हो गए, और उन्होंने कहा कि बिहार (Bihar) में ऐसा कोई स्कूल नहीं जहां शौचालय नहीं बना है.

नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में शौचालय बना दिया गया है. अगर कहीं नहीं बना है तो मुझे इसकी सूची बना कर दें. इसकी जानकारी होने पर न सिर्फ शौचालय का निर्माण किया जाएगा, बल्कि गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी. इस पर केदार पांडेय ने सहमति जताते हुए सूची उपलब्ध कराने की बात कही. कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने बाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सही है कि आज भी कई स्कूलों में टॉयलेट नहीं है. इसे तत्काल दूर किया जाना चाहिए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन को बताया कि उन्हें जो जानकारी है उसके मुताबिक बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

परिषद में सातवें चरण के शिक्षक बहाली की मांग उठी
इसके अलावा, विधान परिषद में कार्यवाही के दौरान शिक्षकों के सातवें चरण की बहाली की मांग उठी. केदार पांडेय ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि छठे चरण की बहाली पूर्ण होने के बाद तमाम शिक्षकों को सातवें चरण का इंतजार है. विभाग को जल्द बहाली पूरी करनी चाहिए. वहीं, आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आज सरकारी स्कूल को बेहतर बनाने की बात कही जाती है पर अधिकारियों का बच्चा सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ता. इस पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सरकार गरीबों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करती है, और इस दिशा में सरकार सफल है.

आपके शहर से (पटना)

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, बिहार की राजनीति, CM Nitish Kumar, सरकारी स्कूल, शौचालय

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here