Home Bihar Bihar : गृह मंत्री के बयान पर विजय चौधरी ने कहा- उल्टा लटकाए बिना भी बिहार में शांति, ललन बोले- BJP हताश

Bihar : गृह मंत्री के बयान पर विजय चौधरी ने कहा- उल्टा लटकाए बिना भी बिहार में शांति, ललन बोले- BJP हताश

0
Bihar : गृह मंत्री के बयान पर विजय चौधरी ने कहा- उल्टा लटकाए बिना भी बिहार में शांति, ललन बोले- BJP हताश

[ad_1]

गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर वित्त मंत्री विजय चौधरी और ललन सिंह ने निशाना साधा

गृह मंत्री अमित शाह और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है। महागठबंधन ने कई नेता अमित शाह के “दंगाइयों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे” वाले बयान से नाराज दिखे। बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने अमित शाह के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गृहमंत्री ने दंगाइयों को उल्टा लटकाने की बात करके लोगों की संकीर्ण भावना का शोषण करना चाहा है। सुशासन मॉडल से भाजपा अच्छी तरह परिचित है। भाजपा साथ थी तो उसके नेताओं ने देखा है कि दंगाइयों को उल्टा लटकाए बगैर भी राज्य में शांति रहती है। वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल से जनता पूरी तरह परिचित है। हमलोग सबको विश्वास में और साथ लेकर चलने हैं। इससे शांति बनी रहती है। इससे इलाके में शांति बनी रहती है।

भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है

वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जुमलों और झूठे वादों के कारण भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। चुनाव पूर्व जनता से किए गए वादों को सत्ता में पहुंचते जुमला कहते हैं, महंगाई पर चर्चा नहीं होती है। बेरोजगारी दूर करना तो छोड़िए सब सरकारी सेवाओं में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा देना और देश के सबसे बड़े 81 हजार करोड़ के कार्पोरेट घोटाले पर मौन व्रत धारण कर लेने वाली पार्टी की तरफ कोई देखेगा भी क्यों ? उन्होंने पूछा कि आपके पास कोई आवेदन लेकर गया है क्या कभी ? भाजपा के साथ जाने की सोचने की बात ही छोड़ दीजिए। ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि बड़का झूट्ठा पार्टी एक डूबती नाव है, जिसका 2024 में डूबना निश्चित है।

2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा

इतना ही नहीं ललन सिंह ने आगे लिखा कि नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झूट्ठा पार्टी (BJP) हताश हो गई है और बौखलाहट में है। आप राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी…? बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में लोग गवाह हैं, सब देख चुके हैं कि राज्यपाल जैसी संस्था का राजनीतिक उपयोग आपलोग किस तरह करते हैं। आप चाहें तो 2024 लोकसभा चुनाव तक अपना आवास राजभवन में ही रख लीजिए। परिणाम आपको 2015 वाला ही मिलेगा। 2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा, बिहार से बड़का झूट्ठा पार्टी को शून्य ही मिलेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here