Home Bihar Bihar: क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मुखिया पुत्र पर जानलेवा हमला, ताबड़तोड़ मारी पांच गोलियां

Bihar: क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मुखिया पुत्र पर जानलेवा हमला, ताबड़तोड़ मारी पांच गोलियां

0
Bihar: क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मुखिया पुत्र पर जानलेवा हमला, ताबड़तोड़ मारी पांच गोलियां

[ad_1]

हाइलाइट्स

मुखिया पुत्र पर हमला की घटना समस्तीपुर की है
पांच गोलियां लगने से मुखिया पुत्र की हालत काफी नाजुक है
जख्मी मुखिया पुत्र को मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है

समस्तीपुर. बिहार में अपराधी एक बार फिर से बेखौफ होते दिख रहे हैं. ताजा मामला समस्तीपुर जिला से जुड़ा है जहां के सदर अनुमंडल क्षेत्र में एक बार फिर बखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है. अपराधियों ने मुखिया पुत्र को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां मारकर जख्मी कर दिया. जानकारी के मुताबिक मुखिया पुत्र को पांच गोलियां लगी हैं. घटना से आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम कर हंगामा किया गया.

गोलीबारी की यह वारदात समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीनगर की है जहां स्वर्गीय मंटू सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच के दौरान ही बाइक सवार अपराधी मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान अपराधियों ने मुखिया मंजू देवी के पुत्र मन्नी सिंह के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों के द्वारा की गई गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अपराधियों के द्वारा की गई फायरिंग में मुखिया पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया.

वहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि स्वर्गीय मंटू सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आज सेमीफाइनल का मैच चल रहा था जहां पर मुखिया पुत्र मौजूद थे. इसी दौरान अपराधियों के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया जा रहा है. गोलीबारी की वारदात की जानकारी मिलने के बाद चकमेहसी पुलिस के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है.

पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है. गोलीबारी के पीछे क्या वजह है यह भी साफ नहीं हो पाया है हालांकि क्षेत्र में दबी जुबान लोग जरूर यह चर्चा कर रहे हैं कि पुरानी अदावत को लेकर के अपराधियों के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है. इस घटना को जमीनी विवाद से भी लोग जोड़ रहे हैं.

टैग: बिहार के समाचार, Samastipur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here