Home Bihar Bihar: औरंगाबाद में रुपया लेकर भाग रही महिला स्नैचर्स से जीविका दीदी भिड़ी, किया पुलिस के हवाले

Bihar: औरंगाबाद में रुपया लेकर भाग रही महिला स्नैचर्स से जीविका दीदी भिड़ी, किया पुलिस के हवाले

0
Bihar: औरंगाबाद में रुपया लेकर भाग रही महिला स्नैचर्स से जीविका दीदी भिड़ी, किया पुलिस के हवाले

[ad_1]

औरंगाबाद में रुपया लेकर भाग रही महिला स्नैचर्स से जीविका दीदी भिड़ी

औरंगाबाद में रुपया लेकर भाग रही महिला स्नैचर्स से जीविका दीदी भिड़ी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

औरंगाबाद में दो महिला स्नैचर्स ने जीविका दीदियों का रुपयों से भरा थैला काट लिया। लेकिन जीविका दीदी ने दिलेरी और साहस का परिचय देते हुए उन दोनों महिला स्नैचर्स से भिड़ गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी जीविका दीदी की मदद करते हुए उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। मामला गोह थाना क्षेत्र के  पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा के पास की है।

क्या है मामला

घटना के संबंध में सीएम गंगटी निवासी शिलांती देवी एवं सचिव रेणु देवी का कहना है कि ये दोनों पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा से स्वयं सहायता समूह की 40 हजार की रकम की निकासी कर लौट रही थी। तभी एक जीविका सीएम से दो महिला स्नैचर्स ने रुपयों से भला थैला काट लिया। लेकिन उसके बैग काटते ही जीविका दीदी को एहसास हो गया और ये दोनों स्नैचर्स से भिड़ गई। उनके भिड़ते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। कुछ देर तक तो समझ में ही नहीं आया कि ये हो क्या रहा है। जब लोगों को मामला समझ में आया, तब वहां मौजूद लोगों ने दोनों जीविका दीदियों का साथ दिया और उनके सहयोग से दोनों महिला स्नैचर्स को पकड़ लिया गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गोह थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गई। पुलिस के वहां आते ही लोगों ने दोनों महिला स्नैचर्स को पुलिस को सौंप दिया।

मध्य प्रदेश की हैं दोनों महिला स्नैचर्स

पकड़ी गई दोनों स्नैचर्स की मध्य प्रदेश के रामगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र की रामपति बाई और अर्चना सलोदिया है। पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान दोनों महिलाओं ने बताया कि वे नट जाति के यायावर समूह की हैं। इस घुमंतु जाति के कुछ लोगों ने गोह के पास ही डेरा डाल रखा है। दोनो महिलाओं का ताल्लुक इसी समूह से है। इस संबंध में गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनो से आवश्यक पूछताछ की जा रही है। पूछताछ से चोरी, छिनतई, पॉकेटमारी एवं लूट की कई घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है। पूछताछ के बाद दोनो को जेल भेज दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here