Home Bihar BIhar : उपेंद्र कुशवाहा ने JDU छोड़ा, MLC छोड़ेंगे; राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाकर चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष

BIhar : उपेंद्र कुशवाहा ने JDU छोड़ा, MLC छोड़ेंगे; राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाकर चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष

0
BIhar : उपेंद्र कुशवाहा ने JDU छोड़ा, MLC छोड़ेंगे; राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाकर चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष

[ad_1]

कुशवाहा ने नई पार्टी की घोषणा की।

कुशवाहा ने नई पार्टी की घोषणा की।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उपेंद्र कुशवाहा को आखिरकार वही करना पड़ा। जदयू का इलाज करने की योजना थी, मगर कोई रास्ता नहीं देख उन्होंने नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल की घोषणा कर दी। पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष उन्हें चुन लिया गया। उन्होंने जदयू के MLC पद छोड़ने की औपचारिकता भी एक-दो दिन के अंदर पूरी करने की घोषणा की। सोमवार को उन्होंने साफ कहा कि अंत बुरा तो सब बुरा। नीतीश जी ने अच्छा नहीं किया। वह जबतक खुद निर्णय लेते थे, तब तक ठीक था। कुशवाहा ने कहा कि उनके पास निर्णय लेने का अधिकार नहीं। उनके पास कुछ नहीं। घिरे हुए हैं। गलत सलाहकारों से घिरे हैं। उन्हीं के हिसाब से जदयू को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ देने की स्थिति में ही नहीं हैं। जदयू की इन बीमारियों को खत्म करने का प्रयास किया तो मुझे बताया गया कि मैं तो कुछ हूं ही नहीं।

राजनीतिक विरासत बचाने को यह पार्टी बनाई

जदयू के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष का पद तो नीतीश कुमार ने खुद मुझे दिया था और उन्हें पता भी नहीं चला कि यह पद मुझसे कब छीन लिया गया। जब नीतीश कुमार इस स्थिति में पहुंच गए तो हमलोगों को यह तय करना पड़ा कि इस विरासत को बंधक नहीं बनने देंगे। हिस्सेदारी की नहीं, विरासत को बचाने की चिंता है। राजनीतिक विरासत को बचाने के लिए, बर्बाद होती पार्टी को बचाने के लिए जवाबदेही अपने ऊपर लेते हुए हम नया दल बना रहे हैं।

मैं बिहार को उस नेता के हाथ में नहीं जाने दूंगा

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में एक नेता का नाम आ रहा था। मैं बिहार को उस नेता के हाथ में नहीं जाने दूंगा। मुझे लगा कि सबलोग वहीं चले जाएंगे। इस तरह से पार्टी कमजोर हो रही है। हर मोर्चे पर हमने अपनी बात कही। मेरी बातें मुख्यमंत्री जी को शिकायत लग गई। मैंने हिस्सेदारी की बात की तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि जिसे जहां जाना है जाएं।

किसी भी समाज से किसी को उत्तराधिकारी बना देते

उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार अपना कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। विजेंद्र यादव और ललन सिंह ने राजद के साथ गठबन्धन करा दिया। अपना निर्णय नहीं ले रहे हैं।

कुछ लोगो ने उनको घेर लिया। नीतीश कुमार को अपना उत्तराधिकारी बनाने ही नहीं दिया गया। जदयू को सभी समाज ने ताकत दिया। किसी भी समाज से किसी को उत्तराधिकारी बना देते। ऐसे में पड़ोसी से उत्तराधिकारी खोज रहे हैं।  उन्हें उपेंद्र में उत्तराधिकारी नहीं दिखा क्या? अगर मुझे नहीं बनाते तो किसी और को ही बना देते। अपने घर से ही किसी को बना देते।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here