Home Bihar Bhojpuri Holi Songs: होली पर खेसारी लाल यादव के सामने पवन सिंह फेल! यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में मारी बाजी

Bhojpuri Holi Songs: होली पर खेसारी लाल यादव के सामने पवन सिंह फेल! यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में मारी बाजी

0
Bhojpuri Holi Songs: होली पर खेसारी लाल यादव के सामने पवन सिंह फेल! यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में मारी बाजी

[ad_1]

रिपोर्ट: सच्चिदानंद

पटना. होली का मौसम चल रहा है. इसमें भोजपुरी गीतों की अलग ही धूम मची हुई है. रोज कई गाने रिलीज हो रहे हैं. ऐसे में सबकी निगाहें पवन सिंह और खेसारी लाल यादव पर टिकी हुई हैं. एक तरफ जहां इन दोनों के बीच तकरार की खबरें आ रही हैं, तो वहीं होली के मौके पर भोजपुरी गीतों के जरिए भी तकरार देखने को मिल रही हैं. हालांकि इस बार होली गीतों में अब तक खेसारी लाल यादव बाजी मारते दिख रहे हैं, जो कि यह पवन सिंह के चाहने वालों के लिए थोड़ी बुरी खबर है.

दरअसल यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट की म्यूजिक कैटेगरी में खेसारी लाल यादव के सबसे ज्यादा गाने हैं. इस लिस्‍ट में उनके चार गाने हैं, तो वहीं पवन सिंह का मात्र एक गाना मौजूद है. वहीं, एक गाना अरविंद अकेला कल्लू का है और एक गाना गोलू गोल्ड का है. खेसारी का गाना ‘हमार बाड़े पति’ नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को तीन दिन में 7.5 मिलियन लोगों ने देखा है. वहीं, ‘भागीनवा के फुआ’ को नौ दिनों में 10 मिलियन लोगों ने देखा और और यह गाना 9वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा हैं. जबकि ‘गरम गोदाम’ नाम के गाने को 2 हफ्तों में 13 मिलियन लोगों ने देखा है और यह 10वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इसके अलावा ‘देवरा भईल दतार’ को 13 दिनों में 10 मिलियन लोगों ने देखा है और यह 18वें स्थान पर ट्रेंड कर रहा है. ट्रेंडिंग लिस्ट में खेसारी लाल यादव के सभी गाने सारेगामा हम भोजपुरी चैनल से रिलीज हुए हैं.

आपके शहर से (पटना)

पवन सिंह का एकमात्र गाना
यूट्यूब के ट्रेंडिंग लिस्ट में पवन सिंह का मात्र एक गाना ट्रेंड कर रहा है, जिसका नाम ‘रंग ठोप ठोप’ है. इसको अब तक 11 मिलियन लोगों ने देखा है. यह 15वें स्थान पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को वेव म्यूजिक चैनल से रिलीज किया गया है. इसके अलावा अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘फगुआ गवाई तबला पर’ 17वें स्थान पर ट्रेंड कर रहा है. इसे 10 दिनों में 4.3 मिलियन लोगों ने देखा है. जबकि गोलू गोल्ड का ‘पिचकारी’ 28वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है, जिसको 1.3मिलियन लोगों ने 02 दिनों में देखा है.

टैग: अरविंद अकेला कल्लू, Bhojpuri holi songs, होली के गाने, Khesari lal yadav, पवन सिंह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here