Home Bihar Bhojpur News : 200 गांवोंं की उड़ेगी नींद, 20% से कम भुगतान करने वाले अंधेरे में रहने को हो जाएं तैयार… जानिए पूरी Detail

Bhojpur News : 200 गांवोंं की उड़ेगी नींद, 20% से कम भुगतान करने वाले अंधेरे में रहने को हो जाएं तैयार… जानिए पूरी Detail

0
Bhojpur News : 200 गांवोंं की उड़ेगी नींद,  20% से कम भुगतान करने वाले अंधेरे में रहने को हो जाएं तैयार… जानिए पूरी Detail

[ad_1]

आरा जिले के दो विद्युत प्रमंडल जगदीशपुर आरा में बिजली कंपनी का काफी पैसा बकाया है। जिसकी वजह से बिजली कंपनियों पर लगातार बोझ बढ़ रहा है। अब आरा जिले में 22 से 24 घंटे बिजली होती है बावजूद उपभोक्‍ता मुफ्त की बिजली फूंक रहे हैं। जिन पर कंपनी सख्‍त है। पैसों की उगाही के लिए कंपनी इन बकायदारों के कनेक्‍शन काटने वाली है।

आरा में बकायदारों कटेगी बिजली
आरा में बकायदारों कटेगी बिजली

हाइलाइट्स

  • बिजली कंपनी का उपभोक्ताओं के पास 150 करोड़ रुपए से अधिक बकाया
  • जगदीशुर अवर प्रमंडल में ऐसे गावों की संख्या 150, जबकि आरा अवर प्रमंडल में 50 गांव चिन्‍हित
  • इस सप्ताह से कंपनी पहले करायेगी माइकिंग, फिर भी बिल का भुगतान नहीं तो कटेगी बिजली
  • आरा अवर प्रमंडल में सौ करोड़ तो जगदीशपुर में 50 करोड़ रुपए उपभोक्ताओं पर बकाया
आरा : भोजपुर के 200 गांवोंं की नींद उड़ने वाली है। यदि इस बात पर ध्‍यान नहीं दिया तो इस गर्मी में दिन और रात बिना बिजली के काटनी पड़ सकती है। दरअसल, आरा में अब राजधानी पटना और दिल्ली की तर्ज पर बिजली की आपूर्ति 22 से 24 घंटे की जा रही है। यदि कुछ समय के लिए कटती भी है तो तकनीकी गड़बड़ी दूर करने या मेंटेनेंस के लिए। इससे आम लोगों को पहले की तुलना में सहूलियत हो रही है। वैसे इन दिनों भीषण गर्मी में बिजली का कटना किसी सजा से कम नहीं होगा।

Muzaffarpur Power Cut News : मुजफ्फरपुर में 2 से 4 घंटे की बिजली कटौती ने बढ़ाई टेंशन, पानी सप्लाई हो रही प्रभावित, क्या है वजह Ground Report


बिजली का बिल नहीं भरने वालों के खिलाफ कंपनी सख्‍त
बिहार में बिजली कंपनी की ओर से केबल बदलने से लेकर कई तकनीकी काम किए जा रहे हैं। ताकि उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो सके। इसके बाद भी लोग बिजली का बिल जमा करना नहीं चाहते हैं। इसकी वजह से बिजली कंपनी का उपभोक्ताओं पर 150 करोड़ रुपए से अधिक बकाया हो गया है। इस कारण कंपनी ने ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित कर कनेक्शन काटने का कार्य शुरू कर दिया है।

आरा में रुकने लगी अर्चना और विक्रमशिला एक्सप्रेस, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

इन गांवों पर हो चुकी है कार्रवाई
जगदीशपुर में अब तक आठ गांवों के उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा चुकी है। ऐसे में कंपनी का 20 फीसद से कम भुगतान करने वाले अन्य गांवों और मोहल्लों के उपभोक्ता भी अब अंधेरे में रहने के लिए तैयार हो जाएं। ऐसे करीब दो सौ गांव हैं। जिले के जगदीशपुर अवर प्रमंडल में ऐसे गावों की संख्या करीब 150 है, जबकि आरा अवर प्रमंडल में 50 गांव हैं। यहां बिजली काटे जाने की तैयारी की गई है।

आरा सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बच गई 30 नवजात बच्चों की जान

घोषणा के बाद होगी बत्‍ती गुल
बिजली कंपनी की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस सप्ताह से कंपनी ऐसे गावों में पहले माइकिंग के जरिए घोषणा करवाएगी। इसके बाद भी उपभोक्‍ताओं ने बिजली का बिल अदा नहीं किया तो ऐसे लोगों के कनेक्‍शन काट दिए जाएंगे। जिले के दो विद्युत अवर प्रमंडल में बिजली कंपनी के आरा में सौ करोड़ रुपए और जगदीशपुर में 50 करोड़ रुपए उपभोक्ताओं पर बकाया है। बता दें कि जिले के आरा विद्युत प्रमंडल के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सवा लाख तो शहरी क्षेत्र में 58 हजार उपभोक्ता हैं।

नीतीश की शराबबंदी हुई बेअसर तो लोगों ने खुद उठाया बीड़ा, गांव में लगाया पोस्टर- ‘दारू, ताड़ी, गांजा बेचना है मना’

इन गांवों में लटक रही है बिजली कटौती की तलवार
आरा विद्युत अवर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के अनुसार जमुआंव, बरडीहा, कुसारे, डिहरी, खंडोल, फुलाड़ी, सरैयां, काजीचक, संदेश, सिर्कीचक, रामासाढ़, भटौली, दलेलगंज, जानेसरा, कोरी, बसौरी, चिल्होस, रेपुरा, पण्डुरा, रामपुर, चेता टोला, बागा, नूरपुर, भीमपुरा, पटखौलिया, पीपरपांती, बलुआ, नेकनामटोला, मिल्की, गंगहर, बिंदटोला, दुबे छपरा, हाजीपुर, नथमलपुर, सिवनचक, धुसरिया, सिरसा, बंधुछपरा, फूंहा, कोईलवर : जोकटा, जहांपुर, चांदी, गीधा : मानिकपुर, जमालपुर, कारीसाथ , नावानगर, सरफाफर, बामपाली, अख्तियारपुर समे बबुरा की ओर समेत अन्य गांवों में बिजली काटने की माइकिंग कराई गई है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: भोजपुर खबर : सो जाएंगे 200 गांव, 20 फीसदी से कम भुगतान करने वाले हो जाते हैं अंधेरे में रहने को तैयार…जानिए पूरी डिटेल
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here