Home Bihar Bhagalpur News: दूध ने फैलाया रायता, 100 रुपए किलो रेट, मकर संक्रांति पर दही चिढ़ा रहा मुंह

Bhagalpur News: दूध ने फैलाया रायता, 100 रुपए किलो रेट, मकर संक्रांति पर दही चिढ़ा रहा मुंह

0
Bhagalpur News: दूध ने फैलाया रायता, 100 रुपए किलो रेट, मकर संक्रांति पर दही चिढ़ा रहा मुंह

[ad_1]

रिपोर्ट : शिवम सिंह

भागलपुर. भागलपुर में इस बार आम आदमी या तो बिना दही के मकर संक्रांति मनाएगा या फिर चुकाएगा ज्यादा कीमत. दरअसल यह रायता दूध की बढ़ी कीमतों ने फैलाया है. भागलपुर के उल्टा पुल के निकट दूध मंडी में 60 रुपए प्रति लीटर बिकने वाला दूध मंकर संक्रांति के पौके पर अब 95 से 100 रुपया प्रति किलो बिक रहा.

दूध विक्रेता अशोक यादव कहते हैं कि अभी हमारे पास बमुश्किल 5 से 6000 क्विंटल ही दूध पहुंच रहा है. आपको बता दें कि आम दिनों में उल्टा पुल के पास वाले मंडी में 10000 से 12000 लीटर दूध रोजाना की खपत थी. वहीं मकर संक्रांति के पर्व पर दूरदराज गांवों से भी जो कि दूध आता था, वह नहीं आ पा रहा है. दूध की मांग हर जगह है.

दही के लिए क्वॉलिटी दूध की दरकार

स्थानीय दुकानदार रवि यादव ने बताया कि मकर संक्रांति के पर्व में हर किसी को दूध चाहिए. दही बनाने के लिए दूध की जो क्वॉलिटी चाहिए वह आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. अगर उपलब्ध भी होता है तो वह ऊंचे दामों में बेच रहे हैं. उनका अनुमान है कि दूध का दाम 15 जनवरी तक इसी तरह रहेगा. 15 जनवरी के बाद दूध के दाम घटेंगे. सुभाष यादव का कहना है कि अभी मुंहमांगी कीमत पर दूध विक्रेता अपने दूध को बेच रहे हैं. जो दूध 60 रुपए लीटर बिकता था अब वह 90 से 100 रुपए लीटर बेचा जा रहा है.

टैग: भागलपुर न्यूज, बिहार के समाचार, Makar Sankranti

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here