Home Bihar Begusarai News: बेगूसराय के अनाथ धर्मराज को मिला मां का प्यार, स्वीडन के दंपति ने लिया गोद

Begusarai News: बेगूसराय के अनाथ धर्मराज को मिला मां का प्यार, स्वीडन के दंपति ने लिया गोद

0
Begusarai News: बेगूसराय के अनाथ धर्मराज को मिला मां का प्यार, स्वीडन के दंपति ने लिया गोद

[ad_1]

रिपोर्ट: नीरज सिंह
बेगूसराय.
बेगूसराय में दो साल के अनाथ धर्मराज के भविष्य को लेकर कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी. लेकिन हाल के दिनों में हुए घटनाक्रम ने अनाथ धर्मराज के बेहतर भविष्य के लिए उम्मीद की किरण जगा दी है. अब धर्मराज स्वीडन के एक बिजनेसमैन परिवार का हिस्सा बनने जा रहा है. अब अनाथ बच्चे की माता लाइब्रेरियन और पिता बिजनेसमैन हो गए हैं. आपको बता दें कि बेगूसराय के अनाथ दो वर्षीय धर्मराज की परवरिश के लिए विदेशी दंपति ने गोद लिया है. धर्मराज को गोद लेने के बाद विदेशी जोड़ा भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं दो दिनों के अंदर विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान ने जिले के 4 बच्चों को गोद लेने वाले 4 दंपतियों को सौंपा है.

विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र की श्रुति कुमारी ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत गोद लेने वाले दंपति प्रक्रिया पूरी करने के बाद बेगूसराय के डीएम ऑफिस पहुंचकर बच्चों को गोद लिया है. गोद लेने वालों में दो दंपति पटना, एक दंपति आंध्र प्रदेश और एक दंपति स्वीडन के रहने वाले हैं. विदेशी दंपति संजय डेनियल और चित्रा संजय डेनियल ने दो वर्ष के अदर कैटेगरी के धर्मराज को डीएम रोशन कुशवाहा के हाथों गोद लिया. इसके पहले भी आंध्र प्रदेश से पहुंचे दंपति ने 6 साल के साहिल, पटना के दंपति ने साक्षी और बीहटा के दंपति ने 5 साल के शिवम कुमार को विधिवत गोद लिया.

ऑनलाइन तरीके से संपन्न हुई गोद लेने की प्रक्रिया
अनाथ धर्मराज को नया परिवार मिल गया है.बेगूसराय समाहरणालय में विदेशी जोड़ों के द्वारा अनाथ धर्मराज को जब गोद लेने की प्रक्रिया डीएम के समक्ष पूरी की गई तो देखने वालों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोग काफी खुश भी नजर आए. डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि गोद लेने की प्रक्रिया को सरकार ने सरल किया है और अब ऑनलाइन प्रक्रिया कर बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए गोद दिया जा रहा है. गोद देने के बाद भी बच्चों की मॉनिटरिंग की जाती है कि बच्चों की परवरिश सही से हो रही है या नहीं. बेगूसराय के अन्य अनाथ बच्चों को भी विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र के द्वारा नया जीवन देने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : 09 जनवरी, 2023, 09:11 पूर्वाह्न IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here