Home Bihar Begusarai: आधार से जुड़ी समस्या को लेकर न हों परेशान, यहां होगा समस्या का निदान, बस देना होगा इतना शुल्क….

Begusarai: आधार से जुड़ी समस्या को लेकर न हों परेशान, यहां होगा समस्या का निदान, बस देना होगा इतना शुल्क….

0
Begusarai: आधार से जुड़ी समस्या को लेकर न हों परेशान, यहां होगा समस्या का निदान, बस देना होगा इतना शुल्क….

[ad_1]

रिपोर्ट: नीरज सिंह

बेगूसराय.मौजूदा समय में आधार कार्ड बहुत ही अहम दस्तावेज माना जाता है. 28 जनवरी 2009 से आधार कार्ड हमारी पहचान बनने लगी है.इसके बिना किसी भी सरकारी काम को पूरा होने में दिक्कत आ सकती है. इसलिए आधार कार्ड को अपडेट रखना जरूरी है. आधार कार्ड को लेकर आम लोगों में तीन प्रकार की समस्याएं सामने आती रहती है. इन तीनों समस्याओं के निदान को लेकर बेगूसराय जिला प्रशासन के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में आधार कार्ड बनाने और लेकर स्थाई आधार सेंटर खोले गए हैं. आपको बता दें कि आधार जारी करने वाला निकाय यूआईडीएआई  लोगों को स्थाई आधार  केन्द्र का उपयोग करके अपना नाम, लिंग, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट करने की अनुमति प्रदान करता है.

इस तरह आधार को मोबाइल नंबर से कर सकते हैं लिंक:

आधार में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आप बेगूसराय जिले के किसी भी प्रखंड मुख्यालय में स्थित केंद्र पर जा सकते हैं. इस दौरान आधार एनरोलमेंट फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके फॉर्म जमा कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको 50 रुपये तक बतौर शुल्क देना होगा. इसके बाद आपसे आधार नंबर और फिंगरमांगा  जायेगा . जिसके 24 घंटे बाद आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक हो जाएगा.

आधार कार्ड में फिंगर अपडेट के लिए क्या जरूरी है दस्तावेज:

आधार में अपना फिंगर अपडेट करने के लिए आप जिले के किसी भी प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र जाना होगा.. संचालक आसानी से मात्र 50 रुपए शुल्क लेकर अपडेट कर देगा.

निवास स्थान सही करवाने के लिए यह डॉक्यूमेंट जरूरी :

आधार पंजीयन केंद्र के संचालक छोटू कुमार ने बताया निवास स्थान अपडेट करवाने के लिए इसके प्रूफ में आप बैंक पासबुक, आवासीय, राशन कार्ड या फिर कोई भी अन्य अपने निवास से जुड़ा प्रूफ लेकर आ सकते हैं. यह भी आसानी से मात्र 50 रुपए शुल्क देने पर अपडेट हो जायेगा.

जन्म तिथि सही करवाने के लिए लाइए यह दस्तावेज:

अगर आप स्थाई आधार पंजीयन केंद्र में जाकर जन्म तिथि सही करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जन्म तिथि से संबंधित कोई भी कागजात जैसे मैट्रिक इंटर या फिर कोई भी संबंधित सर्टिफिकेट दिखाना होगा. इसके लिए भी आपको 50 रुपए शुल्क देना होगा जिसके बाद आपका 24 घंटे तक में सही जन्म तिथि अपडेट हो जायेगा.

टैग: Begusarai news, बिहार की ताजा खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here