Home Bihar Banka News: खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कसेगा शिकंजा, DM ने उठाया यह बड़ा कदम

Banka News: खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कसेगा शिकंजा, DM ने उठाया यह बड़ा कदम

0
Banka News: खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कसेगा शिकंजा, DM ने उठाया यह बड़ा कदम

[ad_1]

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार

बांका. खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर अब तुरंत कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए जिला स्तरी छापेमारी टीम बनाया गया है. साथ ही डीएम अंशुल कुमार ने नया निर्देश जारी किया है. इसके तहत वैसे किसान जिन्होंने एक सीजन में 20 से अधिक यूरिया की खरीदारी की है,उनकी जांच की जाएगी.अगर वे सही में उस अनुपात में खेती नहीं कर रहे होंगे तो वैसे किसान और दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी. फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर कृष्ण कांत ने बताया कि एक महीने पूर्व उन्होंने यहां पर पदभार संभला है. इसके बाद से वह विभिन्न प्रखंडों में जाकर वे खुद दुकानों की जांच कर रहे हैं. जहां कहीं भी गड़बड़ी मिल रही है, वैसे दुकादारों पर कार्रवाई की जा रही है.

एक किसान को अधिकतम 20 बोरी यूरिया
फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर कृष्ण कांत ने बताया कि डीएम ने एक किसान को अधिकतम 20 बोरी यूरिया देने का निर्देश दिया है. इससे अधिक यूरिया कृषि समन्वयक या किसान सलाहकार की जांच के बाद ही दी जाएगी. अगर किसी दुकानदार ने एक ही किसान को 20 से अधिक बोरी यूरिया दे दिया तो वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, जिले में पंजिकृत किसानों की संख्या तीन लाख से अधिक है. इसमें से ज्यादातर किसान छोटे और सीमांत हैं. इसके बाद भी किसानों को यूरिया की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए ही डीएम ने यह निर्देश दिया है.

आपके शहर से (बांका)

6 दुकानदारों पर बड़ी कार्रवाई
फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर कृष्ण कांत ने बताया कि बांका जिले में दो दिन पूर्व ही विभिन्न प्रखंडों के छह खाद दुकानों पर कार्रवाई की गई है. इन सभी दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद खाद विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है. डीएम के निर्देश पर बनाई गई छापेमारी टीम ने सभी प्रखंडों के खुदरा खाद विक्रेताओं के गोदाम में स्टॉक और रजिस्टर की जांच की थी. जिसमें गड़बड़ी पाए जाने पर 6 दुकानदारों की कार्रवाई की गई.

टैग: बैंक समाचार, बिहार के समाचार, Bihar police, किसान कहानी, उर्वरक संकट, उर्वरक की कमी, आईएएस अधिकारी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here