Home Bihar Banka: आम, नींबू या कोई और पौधा लेना हो तो आइये इस सरकारी नर्सरी में, सस्ते में मिल जाएंगे

Banka: आम, नींबू या कोई और पौधा लेना हो तो आइये इस सरकारी नर्सरी में, सस्ते में मिल जाएंगे

0
Banka: आम, नींबू या कोई और पौधा लेना हो तो आइये इस सरकारी नर्सरी में, सस्ते में मिल जाएंगे

[ad_1]

रिपोर्ट- अभिषेक कुमार

बांका. आम, नींबू समेत अन्य तरह के पौधे अब बांका के किसानों को आसानी से मिल जाएंगे. इसके लिए उन्हें ज्यादा कीमत भी नहीं देनी होगी. बांका में इन पौधे को तैयार किया जाएगा. अभी तक इनसभी पौधे को दूसरे जिले से मंगाया जा रहा था. इससे पौधे की कीमत ज्यादा देनी पड़ रही थी. लेकिन अब सस्ते दाम पर किसानों को आसानी से पौधे उपलब्ध हो जाएंगे.

दरअसल, उद्यान विभाग की ओर से किसानों के लिए अब जिले में ही पौधे तैयार किए जाएंगे. इसके लिए किसानों को ना के बराबर चार्ज देना होगा. इस नर्सरी में तैयार पौधे को किसान आसानी से ले सकेंगे. उद्यान विभाग की ओर से कलक्ट्रेट के पास मिनी नर्सरी तैयार किया गया है. यहां पर नर्सरी में उच्च क्वालिटी के पौधे तैयार किए जाएंगे. अभी तक यहां पर दूसरे जिले से पौधे मंगाए जाते थे. दूसरे जिले से पौधे मंगाने के बाद इसका वितरण किसानों के बीच किया जाता है.

आपके शहर से (बांका)

नर्सरी में आम, एप्पल बेर, अनार, नींबू समेत अन्य फलदार पौधे तैयार किए जाएंगे. उद्यान विभाग की सहायक निदेशक डॉ अमृता कुमारी ने बताया कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा इस तरह की पहल की जा रही है. इसके लिए कलक्ट्रेट के पास मिनी नर्सरी बनाई गई है. यहां पर नर्सरी के अंदर एक पॉली हाउस भी तैयार कराया गया है. इस पॉली हाउस में फलदार पौधे तैयार किए जाएंगे. इससे यहां के किसान कम लागत में बेहतर पौधा प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है.

ड्रिप इर्रिगेशन से होगी सिंचाई
अगर किसी किसान को पौधा लेना है तो उन्हें उद्यान निर्देशालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद आवेदनों की जांच के बाद किसानों को पौधा उपलब्ध कराया जाएगा. पालीहाउस के अंदर पौधे तैयार किए जाएंगे. उद्यान अधिकारी ने बताया कि अगर किसान खेतों में पौध तैयार करते हैं, उसमें उन्हें काफी समय लग जाता है. इसके साथ ही पौधे की गुणवत्ता का भी किसान ध्यान नहीं रख पाते हैं. नर्सरी में तैयार किए जा रहे पौधे में इन बातों का ध्यान रखा जा रहा है.

टैग: बैंक समाचार, बिहार के समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here