Home Bihar Avadh Assam Express की AC बोगी में लगी आग, ट्रेन से निकलकर भागने लगे यात्री, मचा हड़कंप

Avadh Assam Express की AC बोगी में लगी आग, ट्रेन से निकलकर भागने लगे यात्री, मचा हड़कंप

0
Avadh Assam Express की AC बोगी में लगी आग, ट्रेन से निकलकर भागने लगे यात्री, मचा हड़कंप

[ad_1]

डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस के एक एसी कोच में आग लग गई। कोच में सवार यात्रियों ने आग और धुंआ उठता देखा तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में ट्रेन को मुजफ्फरपुर के रामदयालु स्टेशन पर रोका गया। ट्रेन रुकते ही एसी कोच से निकलकर यात्री बाहर खड़े हो गए।

Avadh Assam Express
ट्रेन में कोच में आग लगते ही सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अवध असम एक्सप्रेस की एसी बोगी में अचानक आग लग गई। इसके बाद एसी बोगी में अफरा- तफरी मच गई। अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन को रामदयालु स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। बताया जा रहा है कि डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के B-2 बोगी से अचानक धुंआ उठने लगा। आग लगने के शोर से मची अफरा- तफरी के बीच अचानक ट्रेन को रामदयालु स्टेशन पर रोका गया था। इसके बाद यात्री खुद को सुरक्षित करने के लिए ट्रेन से बाहर भागने लगे।

अवध असम एक्सप्रेस के एसी बोगी में लगी आग

एसी डब्बे में लगी आग पर तुरंत ही काबू पा लिय गया। डिब्रूगढ़ से लालगढ़ को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से खुली थी। मगर कुछ ही दूर आगे जाने के बाद अचानक बोगी में बैठे लोगों को कुछ जलने की गंध आने लगी और धुंआ दिखाई देने लगा। इसके बाद लोगों में भगदड़ सी मच गई। आनन-फानन में ट्रेन को रामदयालु स्टेशन के आउटर सिग्नल पर ही रोका गया और आग पर काबू पाया गया। इसके बाद ट्रेन को रामदयालु स्टेशन पर लाकर उसकी पूरी जांच की गई.

तुरंत आग पर पाया गया काबू

हालांकि इस दौरान ट्रेन में बैठे लोगों के बीच दहशत फैल गई। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने कहा कि ट्रेन मुजफ्फरपुर से खुली थी। कुछ ही दूर आगे चली थी। हालांकि आग लगने की वजह क्या कुछ था, यह क्लियर नहीं हो सका है। लेकिन एक रेलकर्मी ने बताया कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट जैसा लग रहा है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। आग से कितनी क्षति हुई है या फिर आग लगने की वजह क्या थी, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। (रिपोर्ट- संदीप कुमार)

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here