Home Bihar Aurangabad News: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद

Aurangabad News: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद

0
Aurangabad News: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद

[ad_1]

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र लडूइया पहाड़ और इसके आस पास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बना रहे नक्सलियों के मंसूबों को कोबरा और जिला पुलिस बल के जवानों ने नाकाम कर दिया। नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया। यह कार्रवाई एसपी कांतेश कुमार मिश्र और कोबरा 205 के समादेष्टा कैलाश के सूझ-बूझ और कुशल रणनीति से सफल हुई। इस दौरान जंगलों में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में असलहों को बरामद किया गया है। मंगलवार की शाम एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गई है। एसपी ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा छोड़कर भागे गए हथियारों में एक मैगजीन सहित इंसास राइफल, एक मैगजीन सहित एसएलआर, एक मैगजीन सहित 9 एमएम का पिस्टल, तीन मैगजीन सहित देसी पिस्टल, 3 कट्टा, दो भरमार राइफल, एक बोल्ट एक्शन राइफल, एक मॉडिफाइड कार्बन रिवॉल्वर, एक थरनेट, 21 केन बम, 1763 डेटोनेटर, 21 प्रेशर स्विच, 500 मीटर कोटेक्स वायर, 500 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, एक प्रेशर आईईडी एक केन आईईडी,दो फ्लैश कैमरा लाइट, 4 बैटरी, 9 वोल्ट की बैटरी 32, प्लास्टिक बकेट 3, प्लास्टिक मग 8, प्लास्टिक ब्रश एक शामिल है। एसपी ने बताया कि बरामद सामग्रियों के बाद मदनपुर थाना में 11 नामजद एवं 10-15 अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।एसपी ने बताया कि बरामद सामग्रियों में एक एसएलआर भी शामिल है, जिसे नक्सलियों ने वर्ष 2010 में टंडवा थाना से लूटा था। जिसका कांड संख्या 17/10 है। इस छापेमारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है और नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापामारी जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here