Home Bihar Aurangabad News: तीर्थयात्रियों की बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 25 घायल, गबन केस में पूर्व पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार

Aurangabad News: तीर्थयात्रियों की बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 25 घायल, गबन केस में पूर्व पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार

0
Aurangabad News: तीर्थयात्रियों की बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 25 घायल, गबन केस में पूर्व पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार

[ad_1]

औरंगाबाद: तेलंगाना के हैदराबाद से 40 तीर्थ यात्रियों को लेकर चली बस बारुण थाना क्षेत्र के सोन प्लाजा होटल के सामने NH-19 पर ट्रक की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक तीर्थयात्री की मौत हो गई। जबकि 25 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस में सवार सभी तीर्थ यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना को देखते ही आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और राहत कार्य में जुट गए। साथ ही साथ इसकी सूचना बारुण थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची बारुण थाना की पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायल तीर्थ यात्रियों को बस से निकाला और इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण लाया गया।

जानकारी के अनुसार, तेलंगाना से तीर्थ यात्रा को निकले 40 तीर्थयात्री गया के बौद्ध मंदिर का दर्शन कर काशी के लिए जा रहे थे। इसी क्रम में सोन प्लाजा होटल के समीप बस ने ट्रक में टक्कर मार दी। इससे एक की मौत और 25 घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस सभी के इलाज में जुटी हुई है।

औरंगाबाद: 15 लाख रुपये के गबन के मामले में पूर्व पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार
औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के बसडीहा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष कैलाश यादव को टंडवा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने गबन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। कैलाश यादव पर 15 लाख रुपये के सरकारी राशि का गबन का मामला थाना में दर्ज है। इस मामले में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी था। मामले में टंडवा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि बसडीहा गांव से कैलाश यादव को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष कैलाश यादव पर 15 लाख रुपए के सरकारी राशि का गबन का मामला थाना में दर्ज था। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सुचना के आधार पर उसके घर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here