Home Bihar Aurangabad: सरकारी स्कूल की जांच करने पहुंचा बीईओ का ड्राइवर, शिक्षक ने सुनाई खरी-खोटी

Aurangabad: सरकारी स्कूल की जांच करने पहुंचा बीईओ का ड्राइवर, शिक्षक ने सुनाई खरी-खोटी

0
Aurangabad: सरकारी स्कूल की जांच करने पहुंचा बीईओ का ड्राइवर, शिक्षक ने सुनाई खरी-खोटी

[ad_1]

स्कूल में जांच करने पहुंचा बीईओ का ड्राइवर

स्कूल में जांच करने पहुंचा बीईओ का ड्राइवर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

औरंगाबाद के देव प्रखंड के दधपा गांव के सरकारी मिडिल स्कूल की जांच करने वहां के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) के बदले उनका ड्राइवर ही पहुंच गया। इस दौरान एक शिक्षक ने उसका वीडियो बनाते हुए उसे जमकर खरी खोटी सुनाई। नतीजा यह हुआ कि ड्राइवर को उल्टे पांव स्कूल से चले जाना पड़ा। हालांकि जाते-जाते ड्राइवर ने शिक्षक पर धौंस जमाने का कोशिश की कि वह जांच करने नहीं बल्कि साहब के आदेश पर स्कूल की फोटो खींचने आया है। शिक्षकों को यह पता था कि बीईओ का ड्राइवर साहब के बदले स्कूलों की जांच करने पहुंच जाया करता है और शिक्षकों को धमकाता है। इसलिए शिक्षक बीईओ के ड्राइवर के दबाव में नहीं आए।

स्कूल में बनाए गए वीडियो में शिक्षक की आवाज आ रही है कि यही ड्राइवर स्कूलों में जाकर जांच के नाम पर धमकाता है। ड्राइवर की करतूत का शिक्षक द्वारा बनाया गया यह वीडियो अब वायरल हो गया है। वीडियो को जमकर देखा और शेयर किया जा रहा है। वीडियो देखकर लोगों ने बीईओ पर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीईओ की वजह से ड्राइवर शिक्षकों को धमका कर वसूली किया करता है।

हालांकि अमर उजाला इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दावे के साथ यह भी नहीं कहा जा सकता है कि वीडियो कब का है। लेकिन कहा जा रहा है कि यह वीडियो शनिवार यानी चार मार्च का है। उसी दिन यह ड्राइवर दधपा के मिडिल स्कूल की जांच करने पहुंचा था। इस दौरान शिक्षक ने न केवल वीडियो बनाया बल्कि वहां से उसे भागने पर मजबूर कर दिया।

फिलहाल न वीडियो बनाने वाले शिक्षक और न ही वीडियो में दिख रहे चालक के नाम का पता चल पाया है। इस मामले को लेकर देव के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) विनय शंकर दुबे से बात करने के लिए कॉल किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here