Home Bihar Aristo Pharma के एमडी उमेश शर्मा के काफिले पर बिहार में हमला, पुलिस की गाड़ियों के भी शीशे टूटे

Aristo Pharma के एमडी उमेश शर्मा के काफिले पर बिहार में हमला, पुलिस की गाड़ियों के भी शीशे टूटे

0
Aristo Pharma के एमडी उमेश शर्मा के काफिले पर बिहार में हमला, पुलिस की गाड़ियों के भी शीशे टूटे

[ad_1]

रिपोर्ट-राजीव रंजन विमल
जहानाबाद.
पूर्व राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र के भाई उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू के काफिले पर शुक्रवार को हमला हो गया. हमले में गाड़ी में बैठे दो से अधिक लोग घायल हो गए, वहीं छह से सात गाड़ियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. जानकारी के अनुसार, दिवगंत नेता किंग महेंद्र के भाई और अरिस्टो कंपनी के एमडी भोला बाबू के काफिले पर घोसी थाना क्षेत्र के भारथु गांव के समीप कुछ लोगों ने हमला किया था. अचानक हुए पथराव से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि, पथराव में भोला बाबू बाल-बाल बच गए, लेकिन काफिले में शामिल छह गाड़ियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए और गाड़ियों में बैठे कई लोग चोटिल हो गए.

बताया जा रहा है कि काफिले में शामिल एक पुलिस गाड़ी का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया और चालक समेत एक सिपाही चोटिल हो गया. दरअसल, अरिस्टो के एचडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू अपनी कंपनी की तरफ से स्कूलों में बच्चों के बीच बैग वितरण करने के लिए भारथू गांव जा रहे थे. ऐसे में बीच गांव से पहले जब काफिला गुजर रहा था तो पीछे की गाड़ियों पर उपद्रवी तत्वों ने हमला कर दिया.

इस संबंध में जब न्यूज 18 ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि इस तरह के हमलों से उनके मनोबल पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. वे गरीबों के हित के लिए जहानाबाद और पूरे बिहार में इस तरह के काम करते रहेंगे. हमला किसने किया यह पूछने पर उन्होंने बताया कि यह जांच का काम पुलिस का है.

आपके शहर से (पटना)

इधर जब न्यूज़ 18 की टीम ने हमले को लेकर तहकीकात करने की कोशिश की तो पता चला कि वैसे लोगों का हाथ है जो गलत धंधे में लिप्त रहते हैं. आरोप है कि ये ऐसे तत्व हैं जो गांव में कुछ अच्छा होना नहीं देना चाहते. बहरहाल, मामला पुलिस के संज्ञान में है और जांच के बाद ही पूरी बात सामने आ पाएगी.

टैग: Aristo pharma, बिहार के समाचार, बिहार में अपराध, Jehanabad news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here