Home Bihar Araria News : बथनाहा-विराटनगर रेलखंड इस साल शुरू होने की उम्मीद, फारबिसगंज-सहरसा रेलरूट पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेन, नेपाल से एक और कनेक्टिविटी

Araria News : बथनाहा-विराटनगर रेलखंड इस साल शुरू होने की उम्मीद, फारबिसगंज-सहरसा रेलरूट पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेन, नेपाल से एक और कनेक्टिविटी

0
Araria News : बथनाहा-विराटनगर रेलखंड इस साल शुरू होने की उम्मीद, फारबिसगंज-सहरसा रेलरूट पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेन, नेपाल से एक और कनेक्टिविटी

[ad_1]

राहुल कुमार ठाकुर,अररिया : बहु प्रतीक्षित फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड कनेक्टिविटी दीपावली के आसपास शुरू होने की उम्मीद है। इस रेलखंड पर भी लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाया जाएगा। इस आवागमन के साथ ही इलाके के लोगों को रेलवे की ओर से दीपावली का गिफ्ट मिल सकता है। इसके अलावे बथनाहा-विराटनगर नई रेलवे लाइन में आ रही अड़चनों को जल्द दूर कर लिया जाएगा। ये बातें पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मालीगांव के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने कटिहार-जोगबनी रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों का मुआयना करने के दौरान फारबिसगंज में कही।

नेपाल को जोड़ने वाली बथनाहा-विराटनगर नई रेललाइन सहित फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर जल्द ट्रेनें दौड़ेंगी। कनेक्टिविटी का दीपावली में तोहफा मिल सकता है। एनएफ रेलवे (पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे) के जीएम अंशुल गुप्ता कटिहार-जोगबनी रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों का जायजा ले रहे थे। अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन के चल रहे काम का अपडेट भी लिया। जोगबनी से नेपाल की कनेक्टिविटी को लेकर आ रहे अड़चनों को दूर करने के साथ ही रेलखंड पर चल रहे विद्युतीकरण के कार्यों का भी मुआयाना किया। साथ ही फारबिसगंज स्टेशन पर सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिए।

मीरगंज के पास बन रहे पुल के अड़चनों को दूर करने की बात कही। जोगबनी के रास्ते नेपाल से कनेक्टिविटी में नेपाल में उत्पन्न बाधा को भी जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। फारबिसगंज स्टेशन परिसर में पोल लैम्प पर तीन में से केवल एक लैम्प के जलने पर जीएम ने स्टेशन अधीक्षक को फटकार भी लगाई और उसे दुरुस्त करने के साथ पार्किंग स्थल के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए।

एनएफ रेलवे के जीएम अंशुल गुप्ता के साथ कटिहार से डीआरएम कर्नल एसके चौधरी, सहायक आयुक्त दिलीप कुमार, पीसीईई रवलेश कुमार, पीसीई वीके वर्मा, पीसीएसटी संजीव दीक्षित आए थे। सभी ने प्लेटफॉर्म, एएसएम कक्ष, कंट्रोल रूम, परिसर और अन्य यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने जीएम से अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन को फारबिसगंज से कनेक्टिविटी की मांग की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here