Home Bihar 7 डिग्री तक गिरा पारा, 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही पछुआ हवा, दो दिनों तक रहेगा यही हाल

7 डिग्री तक गिरा पारा, 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही पछुआ हवा, दो दिनों तक रहेगा यही हाल

0
7 डिग्री तक गिरा पारा, 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही पछुआ हवा, दो दिनों तक रहेगा यही हाल

[ad_1]

उत्‍तर पछुआ हवा की वजह से बिहार के ज्‍यादातर जिलों में पारा गिरा हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरन सबसे कम तापमान सिवान के जीरादेइ में रिकॉर्ड किया गया जो 7 डिग्री सेल्‍सियस था। मुजफ्फरपुर जिले में भी कड़ाके की ठंड लगातार जारी है। इसका असर पशु-पक्षी पर भी देखने को मिल रहा है। पहली जनवरी से बिहार में ठंड का असर ज्‍यादा देखने को मिल रहा है।लेकिन पछुआ हवा के तेज बहाव की वजह से सामान्‍य जन जीवन प्रभावित है।

कड़ाके की ठंड के कारण इंसान से लेकर जानवर और पक्षी तक बेहाल हैं। ठंड की वजह से सुबह में पक्षियों की चहचहाट बंद है। तो बेजुवान गर्मी की तलाश में भटक रहे हैं। काफी संख्या में मुजफ्फरपुर आने वाले प्रवासी पक्षियों कि संख्‍या भी इस बार बेहद कम नजर आ रही है। शनिवार को शहर के कई मोहल्ले में कुछ इसी तरह का नजारा दिखा। जब ठंड से बेहाल कौए के बच्चे पेड़ों से गिरने लगे हैं ।
स्थानीय लोगों ने इन कौवों को अलाव के पास रखा जहां आग से थोड़ी गर्मी देकर ठीक किया। मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्‍ताह से प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान गया, रोहतास डेहरी और दरभंगा सबसे ठंडे रहे। मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक ये स्थित उत्‍तर पछुआ हवा की वजह से है। हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है। जिसकी गति 10 किलो मीटर प्रति घंटा है। इस वजह से पूरे प्रदेश में दो दिनों तक शीत दिवस होने की संभावना है। प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्‍क बना रहेगा। इसके अलावा सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है।

गंभीर-ठंड-स्थिति-चेतावनी-इन-बिहार1200

आग तापते लोग, फाइल फोटो

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here