Home Bihar 68th BPSC Exam : कल ही है परीक्षा, भूलकर भी यह मिल गया पास तो भविष्य हो जाएगा चौपट

68th BPSC Exam : कल ही है परीक्षा, भूलकर भी यह मिल गया पास तो भविष्य हो जाएगा चौपट

0
68th BPSC Exam : कल ही है परीक्षा, भूलकर भी यह मिल गया पास तो भविष्य हो जाएगा चौपट

[ad_1]

बिहार लोक सेवा आयोग

बिहार लोक सेवा आयोग
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

अगर आप या आपके घर का कोई युवा रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) की 67वीं परीक्षा देने जा रहे हैं तो एक बार यह खबर जरुर पढ़ लें। अगर बदकिस्मती से परीक्षा खराब गई तो परीक्षा अगली बार दे सकते हैं लेकिन अगर परीक्षार्थी के पास कांटे वाली घड़ी को छोड़कर अन्य कोई दूसरी घड़ी, ब्लूटूथ, इयरफोन समेत किसी भी तरह का कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण पाया जाता है होगा तो उन्हें 5 साल के लिए डी-बार कर दिया जाएगा। साथ ही अगर परीक्षा को लेकर किसी भी तरीके से अफवाह फैलाने में शामिल पाए गए तो तीन साल के लिए डी-बार हो जायेंगे। डीबार का मतलब यह होता है कि परीक्षार्थी उतने समय तक बीपीएससी के किसी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगा । इसके साथ ही इस बार से पहली बार निगेटिव मार्किंग का प्रावधान हो रहा है । मतलब यह कि यदि आप 4 सवालों के जवाब गलत देते हैं तो आपके एक नंबर काट लिए जाएंगे।

पहली बार निगेटिव मार्किंग

12 फरवरी को होने वाले 67 वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा में पहली बार निगेटिव मार्किंग के साथ परीक्षा ली जायेगी । बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक रविभूषण के अनुसार इस बार की प्रारंभिक परीक्षा में कुल 4 लाख 34 हजार 661 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस प्रारंभिक परीक्षा में भी पूर्व की तरह ही 150 प्रश्न पूछे जाएंगे लेकिन इस बार एक चौथाई नेगेटिव मार्किंग लागू होंगे । इसका  मतलब यह है कि अगर आप 4 सवालों के जवाब गलत देते हैं  तो आपके एक नंबर काट लिए जाएंगे।

कदाचार करने पर कर दिए जाएंगे डिबार

बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने स्पष्ट कर दिया है कि बीपीएससी परीक्षा में किसी भी तरह का कदाचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा । उनका कहना है कि सिर्फ कदाचार ही नहीं बल्कि बीपीएससी परीक्षा और प्रश्न पत्र लीक के संबंध में झूठी अफवाह फ़ैलाने वालों को बीपीएससी किसी भी कीमत पर छोड़ेगी नहीं । आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है परीक्षार्थियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यानी कांटे वाली घड़ी को छोड़कर अन्य कोई दूसरी घड़ी, ब्लूटूथ, इयरफोन समेत अन्य किसी भी तरह का कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण के साथ अगर कोई परीक्षार्थी पकड़े जाते हैं तो वैसे परीक्षार्थियों को 5 साल के लिए परीक्षा से डिबार कर दिया जाएगा। साथ ही परीक्षा या परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की झूठी खबर को वायरल करने वाले लोगों को बीपीएससी 3 साल के लिए डिवार करेगी । इस बार बीपीएससी ने यह भी कहा है कि ऐसे  परीक्षार्थियों की सारी जानकारी यूपीएससी से लेकर अन्य राज्यों की पीसीएस को भी भेजी जाएगी जिससे उनका पूरा कैरियर ही खत्म हो  जाएगा।

पुरे बिहार में इतने बनाए गए परीक्षा केन्द्र

बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक रविभूषण के अनुसार इस परीक्षा में बिहार के 38 जिलों में कुल 850 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। पटना में 68 केंद्र बनाये गए हैं जहां 40478 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

E ऑप्शन नहीं हटेगा

परीक्षार्थी एक लम्बे समय से प्रश्नों के ऑप्शन से E ऑप्शन को हटा लेने की मांग कर रहे हैं  लेकिन बीपीएससी ने इसके लिए अपनी हामी नहीं भरी। इसको लेकर परीक्षार्थियों का कहना है कि बीपीएससी E ऑप्शन के जरिए अपनी गलतियों को छिपाने का काम करती है जबकि बीपीएससी का कहना है कि E ऑप्शन के जरिए वह अभ्यर्थियों के ज्ञान की परख करती है।

इस समय तक परीक्षा केन्द्र पहुंचे

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 9:00 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा और 11 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा 12:00 से शुरू होकर 2:00 खत्म हो जाएगी । परीक्षा केंद्र पर जैमर लगे रहेंगे जिस वजह से वहां नेट काम नहीं करेगा।

दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए होम सेंटर

आयोग ने इस बार दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए खा ख्याल रखा है। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए होम सेंटर किया गया है। साथ ही उनके लिए ग्राउंड फ्लोर पर परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है। समय के लिए उन्हें 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here