Home Bihar 24 साल की अन्नू रस्सी से लटकी मिली: मायके वाले बोले- नशे में मारता था पति, पैसा लाने या लोन लेने कहता था

24 साल की अन्नू रस्सी से लटकी मिली: मायके वाले बोले- नशे में मारता था पति, पैसा लाने या लोन लेने कहता था

0
24 साल की अन्नू रस्सी से लटकी मिली: मायके वाले बोले- नशे में मारता था पति, पैसा लाने या लोन लेने कहता था

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में ससुराल के कमरे में मिली अन्नू की लाश (फाइल फोटो)।

मुजफ्फरपुर में ससुराल के कमरे में मिली अन्नू की लाश (फाइल फोटो)।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

इस बार बिहार के मुजफ्फरपुर में एक विवाहिता की ससुराल में पंखे से झूलती लाश मिली। 24 साल की अनुराधा उर्फ अन्नू के मायके वालों के अनुसार उसका पति नशे में मारता-पीटता था। कभी मायके से पैसे लाने कहता था तो कभी उसके नाम पर लोन लेने के लिए कहता था। शुक्रवार की सुबह अन्नू के पति ने पहले कहा कि वह बाहर है, घर आकर अन्नू से बात कराएगा। फिर फोन कर बोला कि मर चुकी है।

पिता बोले- दामाद बिजनेस के लिए पैसे मांग रहा था
मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र स्थित दामोदरपुर में 24 वर्षीय विवाहिता अन्नू की लाश उसके कमरे के भीतर रस्सी के सहारे पंखे से लटकी मिली है। कांटी पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मृतका के परिजनों ने पति पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता वैशाली जिला के  बेलसंड ओपी निवासी जितेंद्र झा ने बताया कि वर्ष 2015 में उन्होंने बेटी की शादी की थी। उनका 4 साल का नाती भी है। पति अक्सर बिजनेस के नाम पर रुपये की मांग करता था। इसे लेकर बेटी शिकायत करती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि रुपये नहीं देने पर पति ने अन्नू की गला घोंटकर हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है। पुलिस ने आरोपी पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

भाई बोला- मारपीट के कारण ही बीच में देखने जाता था उसे
मृतका के भाई ने बताया कि उनके बहनोई शहर के निजी होम में नर्सिंग स्टाफ थे। वे नशे में अन्नू से मारपीट भी करते थे। वह सदर थाना के यादव नगर में किराये के मकान में रहता है और इसी कारण बीच-बीच में बहन को देखने चला जाया करता था। पिछले दिनों बहन ने बताया कि बहनोई उसके नाम पर लोन कराना चाहता था, लेकिन वह इनकार करती थी। इसपर अन्नू की पिटाई भी हुई थी। शुक्रवार सुबह जब कॉल किया तो मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। बहनोई को कॉल किया तो उसने बाहर होने की जानकारी दी, लेकिन फिर खुद ही कॉल कर अन्नू की मौत की खबर दी।

विस्तार

इस बार बिहार के मुजफ्फरपुर में एक विवाहिता की ससुराल में पंखे से झूलती लाश मिली। 24 साल की अनुराधा उर्फ अन्नू के मायके वालों के अनुसार उसका पति नशे में मारता-पीटता था। कभी मायके से पैसे लाने कहता था तो कभी उसके नाम पर लोन लेने के लिए कहता था। शुक्रवार की सुबह अन्नू के पति ने पहले कहा कि वह बाहर है, घर आकर अन्नू से बात कराएगा। फिर फोन कर बोला कि मर चुकी है।

पिता बोले- दामाद बिजनेस के लिए पैसे मांग रहा था

मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र स्थित दामोदरपुर में 24 वर्षीय विवाहिता अन्नू की लाश उसके कमरे के भीतर रस्सी के सहारे पंखे से लटकी मिली है। कांटी पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मृतका के परिजनों ने पति पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता वैशाली जिला के  बेलसंड ओपी निवासी जितेंद्र झा ने बताया कि वर्ष 2015 में उन्होंने बेटी की शादी की थी। उनका 4 साल का नाती भी है। पति अक्सर बिजनेस के नाम पर रुपये की मांग करता था। इसे लेकर बेटी शिकायत करती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि रुपये नहीं देने पर पति ने अन्नू की गला घोंटकर हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है। पुलिस ने आरोपी पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

भाई बोला- मारपीट के कारण ही बीच में देखने जाता था उसे

मृतका के भाई ने बताया कि उनके बहनोई शहर के निजी होम में नर्सिंग स्टाफ थे। वे नशे में अन्नू से मारपीट भी करते थे। वह सदर थाना के यादव नगर में किराये के मकान में रहता है और इसी कारण बीच-बीच में बहन को देखने चला जाया करता था। पिछले दिनों बहन ने बताया कि बहनोई उसके नाम पर लोन कराना चाहता था, लेकिन वह इनकार करती थी। इसपर अन्नू की पिटाई भी हुई थी। शुक्रवार सुबह जब कॉल किया तो मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। बहनोई को कॉल किया तो उसने बाहर होने की जानकारी दी, लेकिन फिर खुद ही कॉल कर अन्नू की मौत की खबर दी।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here